नवादा,28 जुलाई (Udaipur Kiran) जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने नवादा के ऐतिहासिक नारद संग्रहालय का स्थल निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने संग्रहालय परिसर में स्थित तीनों खंडों के जर्जर भवनों की स्थिति का अवलोकन किया एवं निर्माण कार्य की संभावनाओं की समीक्षा की।
बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में, संग्रहालय के पुराने एवं जर्जर भवनों को ध्वस्त कर भूमि के संपूर्ण भाग पर अत्याधुनिक नक्शा तैयार कर नया संग्रहालय भवन निर्मित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इस कार्य हेतु बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना को नामित किया गया है।
भवन निर्माण कार्य के दौरान संग्रहालय संचालन बाधित न हो, इसके लिए डीएम ने डायट परिसर के इंडोर भवन एवं खेल भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत उन्होंने खेल भवन के प्रथम तल को संग्रहालय के अस्थायी संचालन हेतु उपयुक्त पाया ।निर्देश दिया कि भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने तक नारद संग्रहालय का संचालन वहीं से किया जाए।जिला पदाधिकारी ने संग्रहालय में संग्रहित क्षेत्रीय इतिहास, पुरावशेषों, कला और संस्कृति से संबंधित अमूल्य वस्तुओं का अवलोकन किया। उन्होंने यह निर्देश दिया कि इन अमूल्य धरोहरों को खेल भवन के प्रथम तल में सुरक्षित स्थानांतरण के लिए संग्रहालय संचालन से संबंधित गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
नारद संग्रहालय, नवादा जिले की प्रमुख सांस्कृतिक धरोहर है, जिसकी स्थापना वर्ष 1973 में तत्कालीन जिलाधिकारी नरेंद्रपाल सिंह के प्रयासों से हुई थी। यह संग्रहालय नवादा के क्षेत्रीय इतिहास, कला, संस्कृति एवं पुरावशेषों को संरक्षित रखने का कार्य करता है और जिले की ऐतिहासिक पहचान को सहेजता है। निरीक्षण के दौरान बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के उपमहाप्रबंधक, नारद संग्रहालय के क्यूरेटर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
Entertainment News- OTT प्लेटफॉर्म पर इन सीरीज को मिले ज्यादा व्यूज, जानिए इनके बारें में
अंग्रेजों के साथ हुई डील का फायदा उठा लो... सरकार ने इंडस्ट्री से कहा- खूब बनाओ, खूब बेचो
BCCI ऑफिस में हुई चोरी, रोज दफ्तर आने वाला ये शख्स ही उड़ा ले गए लाखों का माल
Hair Care Tips- क्या बारिश में भीगने पर आपके बालों से बदबू आती हैं, इन घरेलू नुस्खों से पाएं छुटकारा
राजस्थान में पुलिस हिरासत बनी काल! युवक की मौत के बाद थानाधिकारी समेत 23 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, जाने पूरा मामला