बांदा, 14 अप्रैल . थाना अतर्रा क्षेत्र में व्यापारी से एक लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चौथे वांछित अभियुक्त छोटू उर्फ अभिषेक गुप्ता पुत्र छेदीलाल गुप्ता निवासी पुरानी बाजार, कस्बा व थाना बदौसा को थाना अतर्रा पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि छोटू लूट की साजिश में शामिल था और उसने पीड़ित की रेकी कर अन्य अभियुक्तों को सूचना दी थी.
गौरतलब है कि यह लूट की वारदात 10 अप्रैल 2025 की रात थाना अतर्रा क्षेत्र में शान्तिधाम स्कूल के पास हुई थी, जब व्यापारी कैलाशचन्द्र से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लगभग एक लाख रुपये की लूट कर ली थी. इस मामले में थाना अतर्रा पर धारा 309(4)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था.
इस मामले में अब तक कुल चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक अन्य अभियुक्त हसीमुद्दीन उर्फ पप्पू उर्फ सीटी पुत्र शमसुद्दीन निवासी दुबरिया, थाना बदौसा अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि वांछित अभियुक्त के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले व्यक्ति को इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.
बांदा पुलिस इस प्रकरण में शेष फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है.
—————
/ अनिल सिंह
You may also like
Petrol-Diesel Price: जारी हो गई हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आपके शहर में क्या है आज भाव
PM मोदी की 19 अप्रैल को प्रस्तावित जम्मू-कश्मीर यात्रा स्थगित, वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत भी टली
पेंटागन के वरिष्ठ अधिकारी ने ट्रंप की नीति को सराहा, बोले ये 'कॉमन सेंस की बात'
Q4 results today: Wipro, Angel One और Waaree Renewables सहित 10 कंपनियों के नतीजे आज
छत्तीसगढ़ में दो खूंखार नक्सली ढेर, दोनों पर था 13 लाख रुपये का इनाम