जम्मू, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा बाबा अमरनाथ के यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन जम्मू पर संचालित भंडारा सेवा आज 16वें दिन भी जारी रही। यह संस्था द्वारा लगाया गया 9वां भंडारा है, जो 2 जुलाई से अनवरत रूप से चल रहा है। भंडारे की शुरुआत प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार और जयघोष के साथ की जाती है। आज के भंडारे का शुभारंभ संत ज्ञानदीप जी महाराज द्वारा, राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा की उपस्थिति में किया गया। देशभर के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, बिहार, पंजाब, हिमाचल, महाराष्ट्र आदि से आए श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। सेवादारों द्वारा यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सात्विक और पौष्टिक भोजन परोसा जा रहा है।
समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि यह सेवा गुरु-शिष्य परंपरा और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का माध्यम है। संस्था धार्मिक आयोजनों के अलावा हनुमान चालीसा पाठ, श्रीमद्भागवत कथा, गंगाजल वितरण जैसे सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संचालित कर रही है। भंडारे के प्रबंधक रमन शर्मा ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य हर यात्री को हर परिस्थिति में सुविधा प्रदान करना है और इस सेवा कार्य को तन-मन-धन से निभाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग˚
लेनी है कार की बढ़िया माइलेज तो अपना ले ये टिप्स˚
PM मोदी के बाद कौन बनेगा प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसार इन 3 नेताओं की किस्मत चमक रही है˚
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है खान! जिसकी मार्केट में है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई˚
10 की उम्र में छोड़ा घर। सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी˚