बांदा, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में बांदा के जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं और आए दिन होने वाले विवाद थमने का नाम नहीं ले रही हैं. Saturday शाम महिला वार्ड में मामूली विवाद के दौरान एक महिला तीमारदार ने ड्यूटी पर तैनात नर्स को तमाचा जड़ दिया और उसका मोबाइल तोड़ डाला. घटना से वार्ड में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मैट्रन मौके पर पहुंचीं और मामला शांत कराया गया.
जानकारी के मुताबिक, महिला वार्ड के बेड नंबर-6 पर मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव निवासी एक युवती भर्ती थी, जिसका उपचार डॉ. आलोक गुप्ता कर रहे थे. मरीज को इंजाइटी की शिकायत थी. Saturday शाम उसे दर्द बढ़ने पर ड्यूटी पर मौजूद नर्स सविता पटेल ने इंजेक्शन लगाया, लेकिन राहत नहीं मिली. मरीज की हालत देख नर्स ने वार्ड बॉय ऋषभ को निर्देश दिया कि बीएचटी (बेड हेड टिकट) लेकर इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर से आदेश लिखवा लाएं.
इसी दौरान मरीज की तीमारदार नंदिनी ने नर्स से बीएचटी छीन लिया और ऊंची आवाज में बहस करने लगी. उसने नर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. विवाद बढ़ने पर तीमारदार ने नर्स सविता पटेल को तमाचा जड़ दिया और मोबाइल फोन पटक कर तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मैट्रन उमा यादव मौके पर पहुंचीं. नर्स ने पूरी घटना की लिखित शिकायत ट्रॉमा सेंटर स्थित पुलिस चौकी में दी.
चौकी प्रभारी एसआई रामकिशोर यादव ने बताया कि नर्स सविता पटेल की तहरीर पर महिला तीमारदार नंदिनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि हाल के दिनों में जिला अस्पताल में चोरी और मारपीट जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे मरीज और तीमारदार दोनों असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

'पुल नहीं तो वोट नहीं', 77 साल लंबे इंतजार के बाद भी नहीं हुआ निर्माण, अब ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, जानें

इंसान की असली सीख उसी समय होती है, जब वह गलती करता है : सोनाक्षी सिन्हा

भेज दो चार जोड़ी ब्रांडेड जूते… व्यापारी से इस तरह रिश्वत ले रहे थे पुलिस अधिकारी, दो निलंबित; जांच के घेरे में आए 9 और पुलिसकर्मी

'वंदे मातरम' हमारी आत्मा की धड़कन, अस्मिता का प्रतीक: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

सुहागरात मनाई,ˈ फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज﹒




