हरिद्वार, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) टीम ने घर से भागे पांच बच्चों का हरकी पैड़ी से रेस्क्यू किया। पुलिस ने सभी की काउंसलिग करवाकर उन्हें खुला आश्रय स्थल भेजा। पुलिस बच्चों के परिजनों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक एएचटीयू हरिद्वार की टीम को हरकी पौड़ी क्षेत्र में गंगा तट पर पांच अबोध बच्चे लावारिस अवस्था में मिले। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चों से बातचीत की व उनकी पहचान सुनिश्चित की।
बच्चों ने अपने नाम कैलाश पुत्र डालचंद, उम्र 15 वर्ष, निवासी महुली ग्राम ठाकुर मोहल्ला, मथुरा (उत्तर प्रदेश), मनीष पुत्र अमित, उम्र 11 वर्ष, सीताराम पुत्र अमित, उम्र 12 वर्ष, कन्हैया पुत्र दयाराम, उम्र 14 वर्ष, निवासीगण पीली कोठी, परिक्रमा मार्ग, मोहिनी नगर कॉलोनी, वृंदावन (उत्तर प्रदेश) व देव पुत्र रिजवान अली, उम्र 13 वर्ष, निवासी गली नंबर 1, साकेत मेट्रो, पुराना कुआं, महरौली (दिल्ली) बताए।
सभी बच्चों को रेस्क्यू कर एएचटीयू कार्यालय लाया गया, जहां प्रभारी निरीक्षक ने बच्चों की काउंसलिंग कराई। तत्पश्चात उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
बाल कल्याण समिति ने भी बच्चों की काउंसलिंग कराई। जब तक उनके परिजन संपर्क में नहीं आ जाते, तब तक उन्हें खुला आश्रय गृह, कनखल में सुरक्षित आश्रय प्रदान किया गया।
पुलिस द्वारा बच्चों के परिजनों की पहचान एवं तलाश हेतु एक विशेष टीम गठित की गई है। टीम विभिन्न साधनों के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
बर्थडे स्पेशल : सुपरस्टार के लाडले जिन्होंने आईटी फर्म में भी किया काम, एक्टिंग के साथ सिंगिग में भी हिट 'राम'
गर्मी की छुट्टियों में चीनी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस 5 अरब युआन के पार
जब उम्मीदवार सेˈ पूछा गया – झूठ बोलने पर कौन सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए
झुंझुनू में राज्यपाल ने किया लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान
बिजनौर : लव जिहाद और धर्मांतरण के पांच आरोपित गिरफ्तार