जयपुर, 17 अप्रैल . जयपुर जिला दक्षिण में अवैध हथियारों के खिलाफ चल रही ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत महेश नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी पिस्टल, कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक चौपहिया वाहन सहित गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़ा गया युवक शैक्षणिक रूप से मेधावी है और हाल ही में रीट की परीक्षा भी पास कर चुका है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर दक्षिण जिले में अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर सभी थानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में महेश नगर थाना प्रभारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि महेश नगर थाने के कांस्टेबल श्याम सिंह को सूचना मिली कि त्रिवेणी पुलिया के नीचे एक सफेद रंग की फ्रॉन्क्स कार में एक युवक अवैध हथियारों के साथ मौजूद है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक श्रीचंद के नेतृत्व में टीम ने कार सवार युवक राज डागुर (20), निवासी गांव हतीजर थाना हलैना जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस और सफेद रंग की फ्रॉन्क्स कार बरामद की. इस संबंध में महेश नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कर जांच में जुटी है.
पढ़ाई में होशियार, राह भटक कर बना अपराधी
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने 10वीं में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे और हाल ही में रीट की प्रारंभिक परीक्षा भी पास की है. लेकिन पुराने दोस्तों से हुए विवाद के चलते वह गलत संगत में पड़ गया और अपराध की दुनिया में कदम रख दिया.
राज डागुर पर पहले से ही अटल बंद थाना, भरतपुर में हत्या और हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसमें चालान भी पेश किया जा चुका है. फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि हथियार कहां से लाया गया, और किस वारदात को अंजाम देने की योजना थी. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपित के साथ और कौन-कौन जुड़ा हुआ है.
—————
You may also like
एंग्ज़ाइटी क्या है और इससे कैसे पार पाया जा सकता है?
कांगो में बड़ा हादसा, 500 लोगों को ले जा रही नाव में आग लगी और नदी में पलटी, 148 की मौत
ये पांच नक्षत्रों में जन्मी महिलाएं पति के लिए होती हैं अत्यंत सौभाग्यशाली
कनाडा में भारतीय मूल के छात्र की हत्या, बस स्टॉप पर गोली मारकर हत्या
Video viral: लड़का गर्लफ्रेंड को कामवाली बना ले आया घर, लेकिन किचन में ही करने लगा उसके साथ शर्मनाक हरकते, देख लिया मां ने तो....हो गया वीडियो....