धमतरी, 15 अप्रैल . पढ़ें – लिखे युवा सरकारी नौकरी की चाह में बेरोजगार बना बैठे है. निजी कंपनियों में नौकरियों को लेकर बेरोजगार युवा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है. 15 अप्रैल को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र धमतरी में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 850 रिक्त पदों के लिए केवल 235 बेरोजगार युवा पहुंचे.
मंगलवार को सत्र 2025 – 26 का पहला प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय धमतरी में किया गया. जिसमें सीजी सिक्योरिटी गोकुलपुर रुद्री रोड धमतरी ने और सेव माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड बस स्टैंड चारामा कांकेर की निजी क्षेत्र की कंपनियों ने प्लेसमेंट कैंप लगाया. जिसमें सीजी सिक्योरिटी ने विभिन्न पदों सिक्योरिटी गार्ड, बाउंसर, नर्सिंग स्टाफ, कंप्यूटर आपरेटर, हाउस कीपिंग, लेबर, गन मेन और मेन पावर सर्विस के कुल 800 पदों के लिए केवल 212 और सेव माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कस्टमर रिलेशनशिप आफिसर के कुल 50 रिक्त पदों के लिए केवल 19 बेरोजगारों ने साक्षात्कार में भाग लिया. इस तरह कुल 231 अभ्यर्थियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया है.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
कान्ये वेस्ट का जन्मदिन: विवादास्पद पार्टी में न्यूड महिला पर परोसी गई सुशी
डायबिटीज के मरीजों के लिए शरीर में जाते ही पोइज़न बन जाती है ये दाल, खाना तो दूर इसका पानी भी कर देता है शरीर का नास
लखनऊ में नेक बैंड ब्लास्ट से युवक की दर्दनाक मौत
इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन, मरते दम तक नहीं पकड़ पाएगी शरीर को कोई बीमारी, जानें सही तरीका!
दुनिया का ऐसा अनोखा और चमत्कारी मंदिर जो टिका हैं 1500 खंभों पर, वीडियो में देखें इसके निर्माण की अद्भुत कहानी