जयपुर, 23 मई . प्रदेश में आसमान में सूरज आग उगल रहा है. भीषण गर्मी ने पेड़-पौधों, जीव-जंतु और आमजन को झुलसा कर रख दिया है. जैसलमेर में दिन का पारा 48 डिग्री पहुंच गया. शुक्रवार को जैसलमेर देश के सबसे ज्यादा तापमान वाले शहरों में शामिल रहा. पांच शहरों का तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया. पश्चिम राजस्थान में भीषण गर्मी का यह दौर आगामी तीन दिन जारी रहने की संभावना है. वहीं प्रदेश के 8 शहरों का रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य में उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, शेष भागों में मौसम शुष्क रहा. सर्वाधिक वर्षा शाहपुरा(भीलवाड़ा) में 30 मिमी दर्ज की गई. राज्य में कहीं कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 16 से 75 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. 32.4 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही. फलौदी के अलावा बाड़मेर, लूणकरणसर, जोधपुर, चूरू, नागौर, बारां और जालौर का रात का पारा 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में तीव्र हीटवेव व कहीं-कहीं ऊष्णरात्री दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं ऊष्णरात्रि का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है. पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन व तेज अंधड़ 50-60 किमी प्रतिघंटा भी दर्ज होने की प्रबल संभावना है.
जयपुर का पारा चढ़ा, चली मध्यम गति की हवाएं
शुक्रवार को जयपुर के पारे में उछाल दर्ज किया गया. जयपुर के दिन के पारे में 0.4 और रात के पारे में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि जयपुर में दिनभर मध्यम गति की हवाएं चली. जयपुर का अधिकतम तापमान 43.2 और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान
जैसलमेर 48.0
बाड़मेर 47.5
वनस्थली 46.1
बीकानेर 46.4
फलोदी 46.2
पिलानी 45.7
चूरू 45.6
लूणकरणसर 45.1
जोधपुर 44.5
श्रीगंगानगर 44.1
नागौर 44
फतेहपुर 44
—————
/ राजेश