नई दिल्ली, 06 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज और रामेश्वरम -तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा और एक तटरक्षक जहाज की शुरुआत की. पंबन सी ब्रिज मुख्य भूमि और रामेश्वरम द्वीप के बीच एक रेल लिंक प्रदान करेगा. कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के सफल दौरे के बाद वापसी यात्रा में विमान से रामेश्वरम पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने विमान से राम सेतु के दर्शन किए. इस दौरान वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के भी दर्शन किए.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, “आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से राम सेतु के दिव्य दर्शन हुए. ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय राम सेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला. मेरी प्रार्थना है, हम सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे.”
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
सर्किट ब्रेकर क्यों बन रहा है निवेशकों के लिए डर का सबब? क्या Market Halt की आएगी नौबत
अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' की शानदार एडवांस बुकिंग
वास्तु टिप्स: घर में इस जगह रखें कामधेनु गाय की मूर्ति, चमक जाएगी आपकी किस्मत
दुल्हन की शादी में उस का प्रेमी आ कर स्टेज पर पहुँच गया , आगे जो हुआ वो बेहद ग़जब था ⁃⁃
नमक का पानी आपको नकारात्मक ऊर्जा से बचाएगा, हाथ धोने से पहले इन नियमों पर ध्यान दें