Next Story
Newszop

(अपडेट) मुरैना: अलापुर सरपंच के घर डेढ़ करोड़ की लूट

Send Push

image

-90 लाख से अधिक नगदी एवं 60 तोला सोने के जेवरात ले गए बदमाश

मुरैना, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जौरा नगर से लगी ग्राम पंचायत आलापुर की सरपंच मंजू राजकुमार यादव के घर मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात को कट्टा दिखाकर चार लुटेरों ने लगभग डेढ़ करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे नगदी एवं सोने के जेवरात लूटकर भाग गए। बड़ी लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ तत्काल घटना स्तर पर पहुंचे एवं लगभग 6 घंटे तक जौरा रहे तथा हर एंगल से घटना की जानकारी ली एवं एसडीओपी एवं नगर निरीक्षक को शीघ्र ही लूट की वारदात को ट्रेस करने के निर्देश भी दिए।

अलापुर निवासी राजकुमार यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव के घर बीती रात बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। राजकुमारव यादव के मुताबिक वह 1 जुलाई की रात 10:30 बजे के लगभग अपने कमरे में सोने चले गए । रात लगभग 1:30 बजे के करीब खटपट की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने अपने पुत्र को आवाज़ लगाई। इतने में ही उनके कमरे में घूसे लोगों ने उन पर कट्टा तान दिया। कट्टा सीने पर लगाने के बाद लुटेरों ने कमरे में तलाशी ली , पलंग के पास रखी चाबी उठाई तथा अलमारी खोलकर सोने के जेवरात एवं नगद रखे रूपयो को अपने हवाले कर लिया। जाते-जाते राजकुमार यादव को लुटेरे सामने अनाज के कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा गये।

लुटेरों के जाने के बाद राजकुमार ने अपने बच्चों को आवाज़ लगाई तब उनके बच्चों और पत्नी ने बाहर से बंद कुंडी को खोला। तब राजकुमार निकल कर आए और अपनी पत्नी बच्चों से लूट को जानकारी दी।

बताया जाता है कि लुटेरे ने मकान में स्थित खिडक़ी में हाथ डालकर पेचकस के सहारे गेट की अंदर लगी कुंडी को खोला और उसी में से अंदर जाकर लूट की। खासबात यह है कि बाहर के हिस्से में लगी डीवीआर को भी बदमाश ले गए।

राजकुमार का यह भी कहना है कि पहले लुटेरों ने मकान में ऊपर से आने के लिए नसेनी से चढऩे का प्रयास भी किया । लेकिन सफल नहीं हो सके। उसके बाद नीचे की मंजिल पर से अंदर आए।

घटना के बाद राजकुमार यादव ने पुलिस को सूचना दी और अपने परिजनों एवं ग्रामीणों को भी सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। उधर ग्रामीण भी रात में सरपंच के घर के पास एकत्रित हो गए। उक्त लोगों ने अपने स्तर पर एक-दो किलोमीटर तक लुटेरों की तलाश भी की, लेकिन उनका कुछ सुराग नहीं लग सका।

बुधवार की सुबह स्नोफर डॉग को भी बुलाया गया, जो राजकुमार के मकान से कूद कर खेतों में होता हुआ आसाराम कुशवाहा के मकान तक पहुंचा। उसके आगे भी एमएस रोड के पार पास स्थित राम जानकी मंदिर तक भी पहुंचा। फरियादी राजकुमार यादव का यह भी कहना था कि लुटेरों की संख्या चार थी, चारों के मुंह पर नकाब लगा हुआ था। उनमें से एक मुझे आसाराम कुशवाहा लग रहा था। इस मामले की थाने में दर्ज कराई एफआईआर में 72 लाख से अधिक नगदी एवं 60 तोला से अधिक सोने के जेवरात लूटे जाने का उल्लेख है। स्थानीय पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। राजकुमार यादव ने बताया कि 72 लाख रुपयों से मुझे आज जमीन की रजिस्ट्री भी करवानी थी, रजिस्ट्री के लिए मैंने रूपयो का इंतजाम अपनी जेसीबी एवं सरसों बेचकर किया था।

घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक: आलापुर गांव में सरपंच के घर लूट की बड़ी वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लगभग 6 घंटे जौरा में रहकर लूट की घटना को हर एंगल से देखा । कई लोगों से बारीकी पूछताछ भी की। राजकुमार यादव द्वारा लूट में संदिग्ध आसाराम कुशवाहा के खाली पड़े मकान को भी देखा । पुलिस अधीक्षक का कहना था कि घटना काफी बड़ी है । हर एंगल से आकर देखा भी है । पुलिस लूट को ट्रेस करने के लिए लगा दी गई है, शीघ्र ही लूट को ट्रेस कर लुटेरों को पकड़ भी लेंगे।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now