नई दिल्ली, 05 मई . भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आगामी 08 मई तक आंधी-तूफान, बारिश, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञानी डॉ. संजीव द्विवेदी ने कहा कि आज ओडिशा में भारी बरसात हो सकती है. इसकी चेतावनी पहले ही जारी की जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि इस चेतावनी के दायरे में ओडिशा के मयूरभंज, क्योंझर, बालासोर, भद्रक और गजपति जिला शामिल हैं. इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है. कल भी ऐसा ही मौसम रह सकता है. 07-08 मई को हलकी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के तटवर्ती इलाकों के साथ ही देश के पूर्व मध्य और पूर्वी इलाकों में गरज के साथ वर्षा की मौजूदा गतिविधियों में सात मई के बाद से कुछ कमी आ सकती है. हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच पिछले 24 घंटों में कई जगह तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं. चंबा जिले के चेली गांव के डोंडरा नाला में शनिवार रात बादल फटने से एक बुजुर्ग नाले में बह गया. उसका शव बरामद कर लिया गया है. रविवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान, मध्य भारत, ओडिशा और झारखंड में कुछ स्थानों पर 70-100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलीं और कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी आई. गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में भी 40-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.
पश्चिम बंगाल के गंगा के तट वाले इलाकों, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, तमिलनाडु पुड्डुचेरी, केरल , उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान का असर रहा. उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों स्थानों पर ओलावृष्टि हुई. ओडिशा और मेघालय में कई जगह भारी वर्षा हुई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब और उत्तर-पश्चिम राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके प्रभाव से 10 मई तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान राजस्थान में भी छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तो दोपहर बाद गरज के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई. लाहौल में चोटियों पर बर्फबारी और कई क्षेत्रों में बारिश हुई है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर खराब मौसम के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है. विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न देने के लिए आगाह किया गया है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
गाजियाबाद के 1,075 तालाबों में 231 पर कब्जा, NGT ने कहा- अतिक्रमण हटे, यूपी में भूजल का सबसे ज्यादा दोहन
राजस्थान में लिव-इन रिलेशन का खौफनाक अंत, अधेड़ उम्र के प्रेमी ने युवती की हत्या कर खुद भी लगाईं फांसी
पति के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी, पुलिस को हुआ शक, पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया, बताई ऐसी वजह 〥
'मुझे लाल किला दे दीजिए', महिला की मांग पर चीफ जस्टिस ने पूछा, 'फतेहपुर सीकरी क्यों नहीं'...पढ़िए पूरा मामला
Rajasthan: बालमुकुंद आचार्य को ये क्या बोल गए पूर्व मंत्री अशोक चांदना, सुनेंगे तो लग जाएगी उनके तन बदन में....