Next Story
Newszop

भारत 'ए' पुरुष हॉकी टीम इंग्लैंड से करीबी मुकाबले में 2-3 से हारी, मनींदर और उत्तम ने दागे गोल

Send Push

एम्स्टलवेन (नीदरलैंड्स), 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूरोपीय दौरे पर गई भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम को मंगलवार को एक कड़े मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। वागेनर स्टेडियन में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत के लिए मनींदर सिंह और उत्तम सिंह ने गोल किए, लेकिन दुनिया की पांचवें नंबर की टीम इंग्लैंड ने अंततः जीत हासिल कर ली।

भारत ‘ए’ टीम को इस दौरे पर लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है, जबकि इससे पहले टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की थी।

मैच के बाद भारत ‘ए’ टीम के कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा, “इस दौरे की शुरुआत हमने तीन बेहतरीन जीतों के साथ की थी, लेकिन अब हमें दो करीबी मुकाबलों में हार मिली है। हमें पहले से पता था कि जैसे-जैसे दौरा आगे बढ़ेगा, चुनौतियां और प्रतिस्पर्धा कड़ी होती जाएगी। हम हर मैच से कुछ न कुछ सीख रहे हैं और आगे के मुकाबलों की तैयारी कर रहे हैं।”

भारत ‘ए’ टीम अब अगले मैच के लिए एंटवर्प (बेल्जियम) रवाना होगी, जहां वह 17 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे बेल्जियम से भिड़ेगी। इसके बाद टीम 18 जुलाई और 20 जुलाई को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अंतिम दो मुकाबले खेलेगी और फिर भारत वापसी करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now