Next Story
Newszop

ममता बनर्जी रांची में पूर्वांचल क्षेत्रीय परिषद की बैठक में नहीं होंगी शामिल

Send Push

कोलकाता, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रांची में गुरुवार को केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली पूर्वांचल क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल नहीं होंगी।

कोलकाता के एक मंत्री के अनुसार, “चूंकि मुख्यमंत्री का पहले से निर्धारित कार्यक्रम था, वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी।” इसमें पश्चिम बंगाल की ओर से वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य प्रतिनिधित्व करेंगी।

पूर्वांचल क्षेत्रीय परिषद में चार राज्यों—पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा—के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उनके शेड्यूल के चलते वह अनुपस्थित रहेंगी।

दरअसल मुख्यमंत्री रांची की इस बैठक छोड़कर नवान्न में जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ निर्धारित बातचीत को प्राथमिकता देंगी। नवान्न स्थित सचिवालय में दोपहर में होने वाली इस बैठक में दोनों मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

पिछले माह पहलगाम में आतंकियों द्वारा किये गए कांड के समय मुख्यमंत्री बनर्जी ने तत्काल पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर भेजा था। उस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उमर अब्दुल्ला से मुलाकात कर सुरक्षा व शांति की स्थिति का अवलोकन किया था। उमर अब्दुल्ला ने उस कदम की सराहना भी की थी।

दरअसल, पूर्वांचल क्षेत्रीय परिषद देश के छह क्षेत्रीय परिषदों में से एक है, जिसमें चारों सदस्य राज्यों के बीच क्षेत्रीय सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देने के लिए नियमित बैठकें आयोजित की जाती हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now