पानीपत, 8 अप्रैल . पानीपत जाटल रोड स्थित दिल्ली पैरलल नहर में रविवार को मिले युवती के शव की पहचान हो गई है. युवती के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में शव की शिनाख्त की. परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि युवती के अपने परीक्षा परिणाम को लेकर परेशान थी.
पुलिस ने बयानों के आधार पर मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती की पहचान 20 वर्षीय प्रीती निवासी गांव काबड़ी के रूप में हुई है. युवती का शव रविवार को कश्यप कॉलोनी के पीछे नहर से बरामद हुआ था. उस वक्त युवती की पहचान नहीं हो पाई थी. सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों ने शव की फोटो देखी और पुलिस से संपर्क किया.
परिजनों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उनकी बेटी कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा थी. युवती के हाल ही में परीक्षा परिणाम आए थे. जिनमें एक परीक्षा में वह फेल हो गई थी. जिससे वह परेशान थी. इन्हीं परेशानियों के चलते वह रविवार के दिन दिन घर से निकल गई थी. तब से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी कोई पता नहीं चला लेकिन किसी ने उन्हें नहर में मिली युवती के बारे में बताया तब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. परिजनों ने बताया कि युवती के फोन से सारा डाटा डिलीट मिला. पुलिस ने मंगलवार को युवती का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया .
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
लालू के ख़ास विधायक रीतलाल ने दानापुर कोर्ट में किया सरेंडर, घर से मिले थे 77 लाख के ब्लैंक चेक..
Severe Heatwave Grips Madhya Pradesh: Temperatures Soar Above 40°C in Nine Cities
प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले कमांडो को इतनी मिलती है सैलरी, जानकर रह जाएंगे हैरान
वक्फ संशोधन कानून से किसे डर लग रहा है? पूर्व विधायक ने खोल दी बड़ी पोल
'सिटाडेल' वेब सीरीज के फैंस को बड़ा झटका, प्राइम वीडियो ने कैंसिल किया सीक्वल, 3 शोज पर गिरी गाज!