Next Story
Newszop

हाईकोर्ट जज की शपथ लेंगे छह जिला न्यायाधीश

Send Push

प्रयागराज, 17 अप्रैल . इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुक्रवार को छह जिला जज उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की शपथ लेंगे.

मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली सुबह 10 बजे अपने न्याय कक्ष में आयोजित सादे समारोह में अन्य न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं की उपस्थिति में इन नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाएंगे. हाईकोर्ट के न्यायाधीश की शपथ लेने वाले जिला जजों में जितेन्द्र कुमार सिन्हा, अनिल कुमार दशम, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह एवं हरवीर सिंह शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह के कारण शुक्रवार को न्यायिक कार्य दिन में 11 बजे प्रारम्भ होगा. इन छह न्यायाधीशों की नियुक्ति से 160 जजों वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 87 हो जाएगी. फिलहाल इनमें से 86 जज ही न्यायिक कार्य करेंगे.

गौरतलब है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इसी माह के पहले सप्ताह आठ जिला जजों को इलाहाबाद हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की थी. केंद्र सरकार सरकार ने फिलहाल उसमें से छह जिला जजों को हाईकोर्ट न्यायाधीश की नियुक्ति को हरी झंडी दी और विधि एवं न्याय मंत्रालय ने बुधवार को नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी.

—————

/ रामानंद पांडे

Loving Newspoint? Download the app now