Next Story
Newszop

मप्रः श्रीकृष्ण जन्म, जीवन लीलाएं, भक्ति-भजन गायन पर केंद्रित ''श्रीकृष्ण पर्व'' का शुभारंभ

Send Push

image

उज्जैन, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हलधर महोत्‍सव एवं लीलाधारी का प्राकटोत्‍सव प्रदेश में श्रीकृष्ण से संबंधित धार्मिक एवं धार्मिक स्थलों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में उज्‍जैन स्थित नारायणा के नारायणा धाम मंदिर प्रांगण में 14 से 18 अगस्‍त, 2025 तक ‘श्रीकृष्‍ण पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है।

गुरुवार देर शाम मुख्य अतिथि हीरालाल आंजना समाज सेवी, पवन गोयल वरिष्‍ठ समाज सेवी, तहसीलदार-महिदपुर एवं उप-विभागीय पुलिस अधिकारी-महिदपुर की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्‍जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस की सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियों में श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका- संघरत्ना बनकर एवं साथी, भोपाल और भक्ति गायन – अनमोल जैन एवं साथी,इंदौर का मंचन हुआ, एवं वृंदावन की पारंपरिक कृष्ण लीला के प्रसंगों का मंचन श्री धरणीधर शर्मा एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

वहीं रामलीला मैदान चौक, महिदपुर (उज्‍जैन) में गुरुवार को तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि आरसी. ठाकुर, पूर्व विधायक बहादुर सिंग ठाकुर एवं वाईके मुखिया, प्राचार्य शासकीय मा. विद्यालय महिदपुर द्वारा दीप प्रज्‍जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया! सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम में भक्ति गायन – अनामिका त्रिपाठी, मुम्बई एवं श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका – प्रशस्ति मानेश्वर, मुम्बई के द्वारा प्र‍स्‍तुत की गई।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में ग्राम नारायण में प्रथम प्रसिद्ध भजन गायक चरण जीत सिंह लोधी – मुंबई द्वारा श्री कृष्ण केंद्रित भजन प्रस्तुत होंगे एवं संगीता शर्मा एवं साथी दिल्ली के कलाकार कृष्ण केंद्रित नृत्य प्रस्तुत करेंगे। महिदपुर में द्वितीय दिवस की सांस्कृतिक गतिविधियों में आकृति चौहान एवं साथियों द्वारा कृष्ण केंद्रित भजन और वृंदावन के गोविंद तिवारी एवं कलाकारों द्वारा मयूर ईवीएम चरखुआ नृत्य की प्रस्तुति होगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now