राजगढ़, 16 अप्रैल . जीरापुर थाना क्षेत्र में ग्राम मोई जोड़ के समीप टर्न पर तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने से भिड़त हो गई. हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दोनों बाइक पर सवार तीन बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम मोई जोड़ पर टर्न लेने के दौरान तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई, हादसे में एक बाइक पर सवार प्रेमसिंह वर्मा(38) निवासी मोई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी बेटियां रितु(15) साल, काजल (13) साल और बेटा दिलकुश (10) साल घायल हो गए. उधर दूसरी बाइक पर सवार नारायणसिंह सौंधिया(55) की मौत हो गई जबकि बेटे बीरमसिंह (35) को गंभीर चोटें लगी हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया साथ ही एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. बताया गया है कि बाइक चालक प्रेमसिंह अपने बच्चों के साथ कोटा से गांव मोई तरफ जा रहा था. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
सिक्किम में एलएसी के निकट सेना ने दिखाई 'आत्मनिर्भर भारत' की ताकत
कांग्रेस के शासनकाल में दर्ज हुआ था नेशनल हेराल्ड का मामला : विष्णु दत्त शर्मा
Bihar Politics: 25 से 30.. फिर से नीतीश! पोस्टर लगाकर क्यों करनी JDU को काउंटर अटैक, जानें
अभिषेक शर्मा को रोक सकती है मुंबई की तेज गेंदबाजी तिकड़ी
बिना जोर लगाएं पेट साफ करें. कब्ज को जड़ से मिटाने वाले कुछ करामाति आर्युवैदिक उपाय‹ ☉