—पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को कृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन रूप में दिखाया
वाराणसी,08 नवम्बर . प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के पूर्व राजधानी लखनऊ से शुरू हुआ पोस्टर वार अब वाराणसी में भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को वाराणसी में सपा समर्थक अधिवक्ता आलोक सौरभ का एक पोस्टर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय रहा.
आलोक सौरभ ने पोस्टर में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को कृष्ण और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अर्जुन के रूप में दर्शाया है. जिसमें “संकल्प 2024, लक्ष्य 2027 का संदेश भी दिया है. प्रतीकात्मक पोस्टर में महाभारत युद्ध का प्रसंग है. इसमें महाभारत का श्लोक यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत, अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्, परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्, धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे भी लिखा गया है. पोस्टर के जरिए अधिवक्ता ने संदेश दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा अखिलेश यादव पुनः 2027 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और प्रदेश को पुनः खुशहाली एवं विकास के रास्ते पर ले जाएंगे. बताते चले भाजपा के साथ समाजवादी पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता भी पोस्टर वार के जरिए विधानसभा चुनाव 2027 के लिए भी माहौल बनाने लगे है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
IPL 2025: राजस्थान द्वारा रिलीज किए जाने के बाद चहल ने बटलर के लिए लिखा इमोशनल नोट, कहा- वो मेरे....
सरकारी आवास में चोरी, तीन दिन बीत बाद भी चोरों का पता नहीं
गंगरेल मड़ई में चार जिलों के 52 गांवों से पहुंचे देवी-देवता
वनांचल क्षेत्र में छापेमारी कर 48 लीटर महुआ शराब जब्त ,एक के खिलाफ कार्रवाई
हड़ताल: 74 सोसायटियों में जड़ा ताला, धान खरीदी की तैयारी अधूरी