हमीरपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले मे कुरारा थाना क्षेत्र के खरौंज गांव निवासी युवक बिलौटा गांव में Monday को यमुना नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान गहराई में जाने से डूब गया. पुलिस मौके पर है तथा गोताखोर खोज रहे हैं.
क्षेत्र के खरौंज गांव निवासी शिवपूजन (18) पुत्र जितेंद्र सिंह गांव से सुबह बिलौटा गांव में यमुना नदी में नहाने गया था. वहां नहाते समय गहराई में जाने से वह डूब गया.जिसका कोई पता नहीं चल पा रहा है. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा गोताखोर की मदद से खोजबीन में जुटी हुई है. देर शाम तक पता नहीं चल पाया है.
अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि नहाते समय युवक नदी में डूब गया है जिसकी तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
पत्नी या गर्लफ्रेंड… किसे संभालना ज़्यादा मुश्किल है? मर्दों, जवाब` दो….
देवर पर फिदा हुई भाभी, प्यार से बुलाया कमरे में,` कहा- 'सुनो, पति को हटाओ ना', फिर…
गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की? यहां` बिना 1रुपए खर्च करें पता लगा सकते हैं
जुबीन गर्ग की मौत पर राजनीति बंद करे विपक्ष : भाजपा
फारबिसगंज से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज विश्वास ने भरा नामांकन