मुंबई, 16अप्रैल . ठाणे रेलवे स्टेशन पर आज बोरीबंदर से ठाणे तक भारतीय रेलवे की 172वर्षगांठ बीजेपी और शिंदे गुट सेना द्वारा अलग अलग और समय के अंतराल पर मनाई गई. शिवसेना शिंदे गुट के नेता और ठाणे से सांसद नरेश म्हस्के ने ठाणे में प्लेटफार्म एक पर नारियल फोड़कर और केक काटकर रेलवे की 172वीं वर्षगांठ मनाई.इस मौके पर ठाणे रेलवे यात्री संघ अध्यक्ष नन्द कुमार,शिवसेना नेता नितिन लांडगे,और ठाणे रेलवे स्टेशन प्रबंधक तावड़े आदि उपस्थित थे.इस मौके पर संबोधित करते हुए ठाणे एमपी नरेश म्हस्के ने बताया कि मुंबई से ठाणे के लिए देश में जब पहली रेल 16 अप्रैल 1853को चली थी तब यह घटना देश के लिए ही नहीं अपितु पूरे एशिया के लिए गौरव की बात होती थी.उन्होंने आगे कहा कि उस समय आम लोग रेल में सफर करने से डरते थे.उस समय मुंबई से ठाणे स्टेशन तक प्रथम श्रेणी का किराया दो आने हुआ करता था.तीन भाप के इंजिन वाली रेल के इंजिन बहुत दिनों तक सुरक्षित रखे गए,जब ये चलन से हट चुके थे.ठाणे के सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि ठाणे रेलवे स्टेशन पर रोजाना सात रेल यात्री आवागमन करते हैं फिर भी लंबी दूरी रेलों में सफर करने के लिए लोगों को मुंबई,कुर्ला या कल्याण स्टेशन पर ट्रेन लेने के लिए जाना पड़ता है.जबकि ठाणे स्टेशन से प्रति माह रेलवे की करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है. ठाणे स्टेशन पर रोज आ रही सात लाख की भीड़ को कम करने की दृष्टि से ठाणे के मनोरोग अस्पताल के रिक्त स्थान पर पांच एकड़ भूमि पर ठाणे का नया रेलवे स्टेशन निर्माणाधीन है.इसे टीएमसी के आर्थिक सहयोग से रेलवे बना रही है. स्टेशन शुरू होने के बाद ठाणे स्टेशन की भीड़ चालीस प्रतिशत कम हो सकती है.
इधर ठाणे विधायक संजय केलकर की उपस्थिति में ठाणे रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों ने भारतीय रेलवे का 172वां जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया. इस अवसर पर रेलवे यात्री संघ के. देशमुख, पूर्व नगरसेवक भरत चव्हाण, ठाणे रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर, अधिकारी और बड़ी संख्या में रेल यात्री उपस्थित थे.बीजेपी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि केलकर के निरंतर प्रयास के कारण ठाणे में चलने वाली पहली ट्रेन का इंजन ठाणे रेलवे स्टेशन पर रखा गया है. ठाणे निवासियों और रेल यात्रियों ने इस संबंध में अपनी चिंता व्यक्त की है.इस मौके पर केलकर ने भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ठाणे रेलवे स्टेशन पर रखा रेल इंजन क्षतिग्रस्त हो गया है. केलकर ने रेलवे का 172वां जन्मदिन पुष्पांजलि अर्पित कर और रेलवे कर्मचारियों को उपहार वितरित कर मनाया.
संबोधन में केलकर ने कहा, आज ठाणे के लोगों के लिए खुशी का दिन है. देश में चलने वाली पहली रेलगाड़ी का इंजन ठाणे स्टेशन पर सजाया गया है. यह ठाणे के लिए गर्व की बात है, ठाणे के लिए सम्मान की बात है. यह एक ऐतिहासिक स्मारक है. ठाणे एक सांस्कृतिक शहर है. ठाणे में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, कई ऐतिहासिक घटनाएं घटित हुई हैं और रेलवे इंजन उनमें से एक है. उन्होंने कहा कि मेरी पहल पर यहां सौंदर्यीकरण का काम किया गया है और रेलवे तथा रेल यात्रियों के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करते रहेंगे.
—————
/ रवीन्द्र शर्मा
You may also like
19 अप्रैल के दिन राज योग बनने से इन राशियो के जीवन मे बन रहा है शुभ योग
साप्ताहिक राशिफल : 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक इन राशियों को मिल सकता है लाभ
Horoscope Today, April 19, 2025: Zodiac-Wise Predictions for Career, Finance, Health and Travel
अंतरिक्ष की छाती पर कामयाबी के हस्ताक्षर... आज ही के दिन भारत ने लॉन्च किया था अपना पहला सैटेलाइट 'आर्यभट्ट'
हैदराबाद में पार्किंग में सोती बच्ची की दर्दनाक मौत