हल्द्वानी, 27 जून (Udaipur Kiran) । रामनगर में दस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपित के मकान के बाहर बुजुर्ग दंपति धरने पर बैठ गया। धरने की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे और धनराशि वापस दिलाने का भरोसा दिलाया, उसके बाद दंपति ने धरना समाप्त किया।
बिपिन विहार कोटद्वार रोड निवासी 85 वर्षीय गिरीश चंद्र नैनवाल और उनकी पत्नी 80 वर्षीय नंदी देवी कानिया में एक मकान के बाहर धरने पर बैठ गए। बुजुर्ग ने बताया कि उनका बेटा प्रकाश कानिया में रहता है। उसके साले ने 2014 में दस लाख रुपये लेकर दस साल में रुपये चार गुना करने की बात कहीं थी।
उसकी बातों में आकर उसे दस लाख रुपये दे दिए थे। जब दस साल हो गए तो रुपये मांगे। इस पर उसने ढाई-ढाई लाख के एक कंपनी बांड दे दिए। कहने लगा कि कंपनी डूब चुकी है और मेरे पास कुछ नहीं है।
इसकी शिकायत मार्च में बुजुर्ग दंपति ने कुमाऊं कमिश्नर से भी की थी, जिसके बाद से मामले की जांच सीओ रामनगर कर रहे हैं लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीओ सुमित पांडे ने बताया कि बुजुर्ग दंपति से दस लाख रुपये लेकर चार गुना करने का लालच दिया था। इस मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
राजस्थान में बढ़ा सियासी तनाव! हनुमान बेनीवाल और भाई को मिला अंतिम नोटिस, अज खाली नहीं किया आवास तो होगी बेदखली
IGI Aviation Services: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के पदों पर निकली भर्ती, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन
ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलना बड़ी उपलब्धि : मिचेल स्टार्क
ENG vs IND: 'बैजबाॅल कहा हैं सर' लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर
'हम हिंदुओं के चौकीदार, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता', नितेश राणे ने राज ठाकरे को फिर दिया चैलेंज