औरैया, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र स्थित गौहानी कला में मंगलवार रात घरेलू विवाद के चलते पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने दोनों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पत्नी बसंती (36) की मौत हो गई, जबकि पति शैलेंद्र सिंह (40) का उपचार जारी है।
कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि शैलेंद्र शराब का आदी है। मंगलवार रात शराब पीकर घर आने पर पहले उसकी परिजनों, फिर पत्नी से विवाद हुआ। इसी दौरान पत्नी ने ज़हर खा लिया। यह देख पति शैलेंद्र ने नशे की हालत में खुद भी जहर का सेवन करने की बात परिजनाें
काे कही थी। इलाज के दाैरान महिला की माैत हाे गई है। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
Nicholas Pooran बने नाइट राइडर्स के नए कप्तान, इस दिग्गज की जगह मिली बड़ी जिम्मेदारी
बूढ़े हो गए लेकिन अभी भी नहीं मिली दुल्हनˈ घर में कुंवारे बैठे हैं ये एक्टर्स जाने क्यों नहीं हो रही शादी
तेज बारिश का अलर्ट: 15 अगस्त को झांसी, बांदा, महोबा समेत यूपी के कई जिलों में बारिश
पोते के प्यार में पागल हुई दादी 52 सालˈ की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
रोज़ रात दूध में इस चीज़ को मिला कर पिने से सात दिन में शरीर हो जायेगा फौलादी