सिरसा, 30 अप्रैल . पार्किंग शुरू करने की मांग को लेकर डबवाली के न्यू बस स्टैंड रोड के दुकानदारों द्वारा दिए जा रहे धरने में बुधवार को पूर्व नगरपालिका प्रधान आशा वाल्मीकि, पार्षद सुमित अनेजा व इनेलो के प्रेस प्रवक्ता सुखविंद्र सूर्या ने भूख हड़ताल पर बैठ कर पार्किंग खोलने की मांग का समर्थन किया.
धरना दे रहे लोगों ने बताया कि जहां एक तरफ शहर की विभिन्न संस्थाएं, विभिन्न दलों के नेता धरने को अपना समर्थन दे चुके हैं वहीं, 6 दिन बीतने के बाद भी प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि दुकानदारों से अभी तक बात करने के लिए नहीं आया है.
धरनारत दुकानदारों ने बताया कि वर्ष 2013-14 में उपरोक्त जगह पर पार्किंग शुरू की गई थी जिससे रोड पर आमजन को भारी भरकम ट्रैफिक एवं गलत पार्किंग से निजात मिल गई थी, लेकिन उक्त पार्किंग को बाद में बंद कर दिया गया. न्यू बस स्टैंड रोड पर जो मार्केट है तथा जो गलियां हैं वह काफी तंग हैं. भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण जो भी लोग मार्केट में खरीददारी के लिए आते हैं उनके वाहन रोड पर खड़े रहते हैं. इससे लोगों व आसपास के दुकानदारों को आवागमन में समस्या होती है. रोड पर अक्सर जाम लगा रहता है. धरनारत दुकानदारों ने मांग उठाई कि न्यू बस स्टैण्ड रोड पर बस स्टैण्ड की वर्कशॉप के पीछे बंद पड़ी पार्किंग को दोबारा शुरु की जाए ताकि लोगों की बड़ी समस्या का समाधान हो सके. पूर्व नगरपालिका प्रधान आशा वाल्मीकि ने कहा कि पार्किंग शुरू करने की मांग को शासन प्रशासन जल्द पूरा करे.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
सरकार सबको दे रही 6000 रुपये बस भरना है ये फॉर्म, ऐसे करें तुरंत अप्लाई PM Kisan Online Registration 05 〥
Income Tax Rule: राकेश की सैलरी मंथली 1 लाख, इनकम टैक्स- 0, जानिए कैसे एक रुपया भी नहीं लगता… ये है तरीका 〥
अंधविश्वास, जमीन में गड़ा खजाना और बूढ़ी महिला की हत्या, हैरान कर देगी ये कहानी 〥
जीआईपीकेएल कबड्डी लीग का भव्य समापन: मराठी वल्चर और तमिल लायनेस बने चैंपियन
आईपीएल 2025: चहल की हैट्रिक और श्रेयस की दमदार बल्लेबाजी से जीता पंजाब, चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर