New Delhi, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Captain के रूप में अपना पहला मैच खेल रहे विश्वास एस. के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 के 100वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 44-43 से रोमांचक अंदाज में हराया.
विश्वास ने सुपर-10 के साथ टीम की अगुवाई की, जबकि हिमांशु नरवाल ने 9 अंक जोड़े. थलाइवाज के लिए अर्जुन देसवाल ने 20 और मोइन शफागी ने 8 अंक हासिल किए, लेकिन टीम आखिरी क्षणों में पिछड़ गई. यह हार थलाइवाज के प्लेऑफ की उम्मीदों को लगभग खत्म कर सकती है.
देवांक की गैरमौजूदगी में भी बंगाल ने शानदार शुरुआत की. हालांकि पहले हाफ में देसवाल के सुपर रेड और थलाइवाज के ऑलआउट ने स्कोर 17-8 कर दिया, लेकिन दूसरे हाफ में बंगाल ने जोरदार वापसी करते हुए मुकाबले को पलट दिया.
अंतिम मिनटों में विश्वास की निर्णायक रेड और फूलचंद द्वारा देसवाल को पकड़ने से बंगाल ने बढ़त कायम रखी. थलाइवाज ने आखिरी पलों में अंतर घटाया, लेकिन समय खत्म हो गया. बंगाल का अभियान खत्म हो चुका है, जबकि थलाइवाज अब दूसरों के नतीजों पर निर्भर है.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Bihar Election 2025: सीएम नीतीश कुमार ने 20 साल के विकास कार्य गिनाए, लालू परिवार पर निशाना साधा
उन्नाव वाले हवलदार को सैल्यूट है! 20 फीट गहरे नाले में गिरे बाइक सवार की कूदकर बचाई जान, SP देंगे पुरस्कार
बिहार चुनाव खत्म हो चुका, पता नहीं वोट चोरी का मुद्दा क्यों छोड़ा... प्रयागराज में AAP MP संजय सिंह का बड़ा दावा
सरफ़राज़ ख़ान को 'इंडिया ए' में जगह न मिलने पर क्यों उठे सवाल
दुश्मन की मिट्टी से चमकता है ताज! 350 साल की खुबसूरती` का ये है बड़ा राज