New Delhi, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के रोमांचक मुकाबले में Gujarat जायंट्स ने मंगलवार को पटना पाइरेट्स को 40-32 से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में Gujarat के लिए मोहम्मदरेजा शादलू (9 अंक – डिफेंस में 5, रेड में 4) और हिमांशु सिंह (11 अंक) ने शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत से Gujarat ने खुद को शीर्ष-8 की रेस में बनाए रखा है.
पटना के स्टार रेडर मंदीप कुमार ने भले ही 12 अंक जुटाए हों, लेकिन शादलू और हिमांशु की जोड़ी ने उनका प्रभाव कम कर दिया. इस हार के साथ पटना को 13 मैचों में 10वीं हार झेलनी पड़ी, जबकि Gujarat ने 14 मैचों में पांच जीत के साथ अपने अभियान को जीवित रखा है.
मुकाबले की शुरुआत जोरदार रही. तीसरे मिनट में पटना ने सुपर टैकल किया, लेकिन लकी और अयान के संयोजन ने Gujarat को बढ़त दिला दी. Captain राकेश की “डू-ऑर-डाई” रेड ने टीम को मजबूती दी और Gujarat ने स्कोर 8-5 कर बढ़त बनाई. हालांकि मंदीप ने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लगातार अंक बटोरे और मैच का रोमांच बनाए रखा.
पहले हाफ के अंत तक Gujarat ने 23-17 की लीड हासिल कर ली थी. ब्रेक के बाद पटना ने मंदीप के सुपर-10 की मदद से वापसी की कोशिश की, लेकिन हिमांशु सिंह के लगातार रेड पॉइंट्स ने Gujarat को फिर से छह अंकों की बढ़त दिला दी.
अंतिम क्वार्टर में पटना ने सुपर टैकल से खुद को कुछ देर संभाला, मगर शादलू ने आखिरी मिनटों में दो अहम अंक लेकर स्कोर 36-32 किया और फिर एक ऑलआउट लेकर जीत पक्की कर दी.
Gujarat जायंट्स की इस जीत से टीम का मनोबल ऊंचा हुआ है और अब वह आगामी मुकाबलों में प्लेऑफ की दौड़ को और रोमांचक बनाने के लिए तैयार है.
———————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
बांग्लादेश में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, कम से कम 16 लोगों की मौत
जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर भीषण हादसा: चलती एसी स्लीपर बस में लगी आग, 20 की दर्दनाक मौत
नेतन्याहू ने कहा-हमास ने निरस्त्रीकरण से इनकार किया तो तबाही मच जाएगी
राजस्थान में रात को ठंड ने ठिठुराया, हवाओं ने अचानक बदला मौसम का रुख, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
सेफ्टी में लोहालाट निकली Hyundai Tucson — क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार, 3 साल पहले मिली थी 0-स्टार रेटिंग