नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से आकांक्षा समिति उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कार्यरत लखनऊ स्थित मसाला मठरी केंद्र की दीदियों ने राष्ट्रपति भवन में गुरुवार को मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने आकांक्षा और मसाला मठरी केंद्र में कार्यरत महिलाओं की आय, स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण जैसे विषयों पर संवाद किया।
राष्ट्रपति ने महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यम बताते हुए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में आकांक्षा को सक्रिय रूप से कार्यरत करने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की पत्नियां समाज के लिए विकास की वाहक बन सकती हैं, यदि वे अपने पद को केवल व्यक्तिगत सुविधा का साधन न मानकर समाज के वंचित वर्गों के लिए सेवा और सहयोग का माध्यम बनाएं।
राष्ट्रपति से आकांक्षा दीदियों की यह मुलाकात आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह के संकल्प और प्रयासों से साकार हुआ। इस अवसर पर डॉ. रश्मि सिंह ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया और एक कॉम्पेंडियम भी राष्ट्रपति को भेंट किया। साथ में संस्था की सचिव प्रतिभा सिंह और आकांक्षा उपाध्यक्ष डॉ. प्रीति चौधरी ने भी आकांक्षा समिति उत्तर प्रदेश एवं मसाला मठरी केंद्र के आगामी योजनाओं की जानकारी दी।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
नदी पार करते समय डूबी सब-इंस्पेक्टर की कार, बाल-बाल बची जान
उत्तराखंड: “स्प्यूरियस ड्रग्स”के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन
मथुरा सीमा में प्रवेश करने वाले 19 मार्गों पर अपराधियों पर रहेगी पुलिस की नजर
बारिश का कहर : टापू पर फंसे दो परिवारों के 10 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला
ममता सरकार पर मिथुन चक्रवर्ती का तीखा हमला, भाजपा को सत्ता में लाने का लिया संकल्प