नई दिल्ली, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
भारतीय एथलीट अंकिता ध्यानी ने गुरुवार को ग्रैंड स्लैम येरुशलम टूर्नामेंट (वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर इवेंट) में महिला 2000 मीटर स्टीपलचेज़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
23 वर्षीय अंकिता ने 6 मिनट 13.92 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में इज़रायल की अद्वा कोहेन (6:15.20) दूसरे और डेनमार्क की जूलियाने ह्विड (6:17.80) तीसरे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा का पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पारुल चौधरी (6:14.38) के नाम था।
पिछले महीने अंकिता ने जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में रजत पदक जीता था। इस साल एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (बाटुमी, दक्षिण कोरिया) में वह महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में पांचवें स्थान पर रही थीं, जबकि पारुल ने रजत पदक जीता था। 2023 में, अंकिता महिला 5000 मीटर में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
पूजा पाल का वो वायरल वीडियो, जिसने मचाया था बवाल, देखते ही मायावती को आया था गुस्सा!
सांप के बिल से लेकर तोता तक अच्छे भाग्यˈ और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने
यूपी की मिसाइल ने दुश्मनों के अड्डों को किया ध्वस्त: सीएम योगी
गरीब लड़के को सड़क पर मिले 38 लाख रुपएˈ से भरा बैग मालिक को ढूंढ कर लौटाए पूरे पैसे मिला ये इनाम
Bihar Elections : चिराग पासवान ने भ्रामक खबरों का खंडन किया, बोले गठबंधन मजबूत है