जोधपुर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . लेह हिंसा मामले में गिरफ्तार जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक कड़ी सुरक्षा में रात करीब 9 बजे जोधपुर की सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके चलते सेंट्रल जेल के अंदर और बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. यहां पहले भी कई देशों के आतंकवादी रखे जाते रहे हैं.
केंद्र शासित लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और संविधान की 6वीं अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान दो दिन पहले युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस फायरिंग में चार युवकों की मौत हुई थी और कई घायल भी हुए. सोनम वांगचुक को आज लेह से इसी हिंसक आंदोलन को भड़काने के आरोप में उस समय राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे लेह के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे थे.
लेह से गिरफ्तारी के बाद माहौल और बिगड़ने की आशंका के चलते विशेष विमान से वांगचुक को पहले दिल्ली लाया गया और वहां से विशेष विमान से ही जोधपुर के लिए रवाना किया गया. जोधपुर एयर फोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से लाने के बाद खुद पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पेट्रोलिंग करते हुए वांगचुक को बख्तरबंद वाहन से जेल के अंदर लेकर गए.
जेल सूत्रों के अनुसार वांगचुक के यहां ट्रांसफर किए जाने की खबर के साथ जोधपुर में जेल की व्यवस्थाओं में काफी बदलाव करके सुरक्षा घेरा भी बढ़ा दिया गया है. यहां जेल में मोबाइल और लैंडलाइन को लेकर भी सख्ती बरती गई है और सुरक्षा घेरे में भी परिवर्तन किया गया है. हालांकि, वांगचुक के जोधपुर जेल में ट्रांसफर को लेकर पुलिस व जेल के अधिकारी कुछ नहीं कह रहे हैं.——————
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
जीएसटी सुधारों ने देश की आर्थिक एकता को सशक्त किया है: ए के शर्मा
Stocks to Buy: आज HBL Power और Ipca Labs समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत
आज का वृषभ राशिफल, 29 सितंबर 2025 : पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा
आज का मेष राशिफल, 29 सितंबर 2025 : हर कार्य में सफलता मिलेगी, लेकिन सेहत का रखें ख्याल
किन दलों को वोटर लिस्ट मिलेगी मुफ्त और किन पर वोटर लिस्ट लगेगा शुल्क?