फतेहपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । हापुड़ जनपद में लेखपाल की मौत के मामले को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर बिंदकी तहसील के लेखपाल संघ ने एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार किया तथा धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर मृतक लेखपाल के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
बिंदकी कस्बे के तहसील में सोमवार को कार्य का बहिष्कार कर लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ तहसील बिंदकी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल ने कहा कि हापुड़ जनपद में अधिकारियों की तानाशाही के चलते धौलाना तहसील के लेखपाल सुभाष मीणा ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई है। इसी मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर लेखपाल संघ तहसील बिंदकी के महामंत्री दीपक तिवारी ने कहा कि यदि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तथा मृतक लेखपाल के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर लेखपाल अनुराग बाजपेई, अजीत उमराव, मयंक तिवारी, कुलदीप सिंह, धीरेंद्र श्रीवास्तव, सुजीत यादव, सतीश कुमार, सुमित गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अभिमन्यु, अभय सिंह पटेल सहित तमाम लेखपाल मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
बीबी की तवियत नहीं थी ठीक तो शख्स ने अपनी ही 5-5 बेटियों के साथ बनाए संबंध, गर्भवती होने पर हुआ भंडाफोड़ˈ
UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दिलचस्प सवाल और उनके जवाब
जाने अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबरˈ
टैक्सी ड्राइवर ने सड़क पर घायल लड़की की जान बचाई, फिर मिला अनमोल सम्मान
कन्नौज में पत्नी का प्रेमी संग भागने का प्रयास, हाईवे पर हुआ हंगामा