कानपुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत निकटस्थ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के पूर्व जीजीआईसी, फर्रुखाबाद का छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कैंपस में शैक्षिक भ्रमण Monday को संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम की समन्वयक डॉ रश्मि गोरे तथा डॉ सर्वेश मणि त्रिपाठी ने जीजीआईसी की प्रधानाचार्या रिचा यादव का स्वागत करते हुए किया.
Uttar Pradesh की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के आशीर्वाद तथा कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के उत्कृष्ट मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय बालिकाओं की शिक्षा में अभूतपूर्व योगदान दे रहा है. उपरोक्त भ्रमण का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण अंचल की बालिकाओं को विश्वविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं से परिचित कराते हुए एकेडमिक प्रोग्राम्स की जानकारी देना तथा उसके लिए आवश्यक कुशलताओं को विकसित करने के लिए छात्राओं को निर्देशन देना भी है.
प्रधानाचार्या रिचा यादव ने कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का वर्तमान स्वरूप निश्चित रूप से कुलपति के दूरदर्शिता एवं श्रेष्ठ प्रशासन तथा लगातार किए जाने वाले श्रम का परिणाम है. विद्यालय की छात्राएं सभी विभागों में जाकर तथा नवीन शैक्षिक कार्यक्रमों की जानकारी पाकर अत्यंत प्रसन्न थी. सभी विभागों के निदेशक एवं विभाग अध्यक्षों द्वारा छात्राओं का स्वागत किया गया.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
जोधपुर डिस्कॉम के वाणिज्यिक सहायक और निजी वाहन चालक 3500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
योगी ने बांटे लैपटॉप और सिलाई मशीन, बोले- 'जहां नारी पूजी जाती है, वहां देवता बसते हैं!'
Amazon Diwali Special Sale: अमेजन पर शुरू हुई दिवाली सेल, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स
दीपावली से पहले अजमेर में बड़ी कार्रवाई, 1,900 किलो नकली खाद्य सामग्री नष्ट
दिल्ली में भारी बारिश से उड़ानें प्रभावित, इंडिगो एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी