हिसार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । नशा मुक्ति अभियान के तहत हांसी पुलिस ने खेलों को
बढ़ावा देने और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सब्जी मंडी हांसी के पास ग्राउंड
में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया।
एसएचओ सिटी हांसी निरीक्षक सदानंद ने शनिवार काे बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के
लिए सब्जी मंडी हांसी के पास ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें गांव
ढ़ाणा, ढ़ाणी केन्दू, ढाणी पीरावली और जगदीश कॉलोनी हांसी की कुल चार टीमों ने भाग
लिया।
सभी मैचों में सभी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। सभी मुकाबले कड़े टक्कर के रहे
जिसमें ढ़ाणा की टीम ने फाइनल मैच में जगदीश कॉलोनी हांसी की टीम को 14-13 से हराकर
कर जीत हासिल की। विजेता टीम को हांसी पुलिस की तरफ से आकर्षक इनाम देकर सम्मानित किया
और सभी खिलाड़ी को रिफ्रेशमेंट करवाया गया।
उन्होने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान
ग्रामीणों, युवाओं औरखिलाड़ियों को नशे के खिलाफ और सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करते
हुए यातायात नियमोंकी जानकारी दी गई। नाबालिग बच्चों को बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने
बारे भी बताया गया।
नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए नशे से दूर रहने तथा
गांव और आसपास नशे से सम्बंधित सामान बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रोत्साहित
किया। सभी युवाओं ने नशे के खिलाफ जागरूक रहने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक
करने की शपथ ली।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
आज का तुला राशिफल, 20 जुलाई 2025 : कार्यक्षेत्र में अधूरे काम होंगे पूरे, लाभ के नए अवसर होंगे प्राप्त
F1: ब्रैड पिट की फिल्म ने भारत में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए
गांव की अनोखी मशीन: गाय से पानी निकालने का अनोखा तरीका
आज का कन्या राशिफल, 20 जुलाई 2025 : दिन रहेगा शानदार, परिवार में आएगी सुख-शांति
आज का मौसम 20 जुलाई: यूपी-बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड के लिए भी चेतावनी