जींद, 27 जून (Udaipur Kiran) । जींद में साइबर थाना पुलिस ने बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर दो करोड़ 31 लाख रुपये हड़पने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
नरवाना के भगत सिंह चौक निवासी सुरेश ने 15 मई को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैंक से रिटायर्ड कर्मी है। दस अप्रैल को उसके व्हाट्सअप पर मैसेज आया। इस पर रमेश लिखा हुआ था। उसने अपना दोस्त रमेश चौधरी जान कर चैट करनी शुरू कर दी।
जिसके बाद उसने शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा का नंबर दिया। अनूप ने बताया कि शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा है। उसने निवेश में हुए फायदे के स्क्रीन शॉट भी भेजे। जिसके बाद उसने एक फाइल भेजी। जिसे उसने डाउनलोड कर लिया।
इसके माध्यम से उसने अपनी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन करवा लिया। 16 अप्रैल से उसने 50 हजार रुपए एनएफटी के जरिए डालने शुरू किए। राशि निवेश का सिलसिला नौ मई जारी रहा। निवेश राशि 50 हजार से चार लाख 70 हजार तक रही।
निवेश के साथ उसका अच्छा मुनाफा साइट पर दिखाया जाता रहा। वह नौ मई तक दो करोड़ 31 लाख रुपए का निवेश कर चुका था। जब उसने राशि निकालने की कोशिश की तो उसे एक लाख 66 हजार 821 रुपए और जमा कराने के लिए कहा। जिस पर उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया था।
पुलिस जांच में राजस्थान के अजमेर जिले के देव डूगरी मैदानगंज निवासी कार्तिक तथा किशनगढ़ निवासी इमामुद्दीन का नाम सामने आया। साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
जिन्हें कचरा समझकरˈ फेंक देते हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये
आज का धनु राशिफल, 28 जुलाई 2025 : पुराने संपर्कों से मिलेगा लाभ, कमाई के नए मौके मिलेंगे
जब गरीब बुढ़ियाˈ की मौत के बाद पढ़ी गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
महिला 4 सालˈ तक पति की लाश के साथ सोती रही बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगा
इराक में भगवान राम के अस्तित्व पर नया विवाद: क्या हैं सबूत?