शिमला, 15 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए हिमाचल की संस्कृति, वीरता और प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना की.
अपने संबोधन में ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल हम सभी का गौरव है और इसके हितों की रक्षा के लिए वे सदा समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल न केवल प्रकृति की अनुपम धरोहर है, बल्कि यह वह भूमि है जहाँ बच्चों का जन्म नहीं, बल्कि देशभक्त सैनिकों का उदय होता है. उन्होंने हिमाचल को वीरों की भूमि बताते हुए कहा कि यहां हर घर में आपको परमवीर, महावीर और युद्धवीर पुरस्कार विजेता मिलेंगे जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है.
ठाकुर ने हिमाचल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रदेश का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है और वेद-पुराणों में भी इसका उल्लेख मिलता है. उन्होंने विशेष रूप से पालमपुर का ज़िक्र किया, जहाँ वर्ष 1989 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पारित किया था. उन्होंने इसे हिमाचल की ऐतिहासिक भूमिका का प्रतीक बताया.
अपने संबोधन में ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप लगाया और कहा कि उनके शासनकाल में प्रदेश पर कर्ज का पहाड़ खड़ा हो गया है. इसके विपरीत उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हिमाचल के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रही है. उन्होंने बताया कि हाल के बजट में केंद्र सरकार ने हिमाचल को 11,806 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान राशि प्रदान की. वर्ष 2014 से 2024 के बीच केंद्र ने हिमाचल को कुल 54,662 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है. वर्ष 2023 में जब हिमाचल प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुआ, तब केंद्र ने त्वरित रूप से 1,782 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की.
ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और प्रदेश के विकास के लिए वे हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं. उन्होंने कहा कि “हमने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है और इसी दिशा में विकसित हिमाचल का भी सपना लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं.”
—————
शुक्ला
You may also like
Health Tips: सुबह नाश्ते से पहले ब्रश करना क्यों सही नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय'
Heart Attack Early Sign: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के इन 5 हिस्सों में होता है दर्द. समय रहते हो जाए सावधान
क्या मां गंगा का धरती से लौटने का समय निकट है? जानें भविष्यवाणियों के बारे में
मोबाइल खरीदने आए व्यक्ति ने पिस्टल निकाली, दुकानदार ने तुरंत किया जवाब
Healthy Green Food: वजन कम करने के लिए रोजाना इन 4 ग्रीन फूड का करें सेवन. फिर तेजी से पिघल जाएगी चर्बी