अर्जुन के गढ़ में तृणमूल का एकाधिकार
बैरकपुर, 13 अप्रैल . उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में तृणमूल ने सहकारी बैंक का चुनाव निर्विरोध जीत लिया है. भाटपाड़ा-नैहाटी सहकारी बैंक सहकारी समिति चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. पाया गया कि 44 सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों के खिलाफ कोई खड़ा नहीं हुआ. परिणामस्वरूप, तृणमूल बिना किसी लड़ाई के जीत गयी. अब तृणमूल कांग्रेस सहकारी समिति का अध्यक्ष चुनेगी.
लंबे अरसे तक भाटपाड़ा से विधायक रहे अर्जुन सिंह कभी इस सहकारी बैंक के अध्यक्ष थे. 2019 में भाजपा में शामिल होने के बाद जीतू साव इस सहकारी बैंक के अध्यक्ष बने थे. उनके निधन के बाद से अध्यक्ष का पद खाली था. इस बार चुनाव में विपक्षी पार्टी 44 सीटों में से किसी भी सीट पर उम्मीदवार नहीं दे पाई. परिणामस्वरूप तृणमूल पूर्ण बहुमत से जीतकर बोर्ड बनाने की राह पर है.
गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी अर्जुन सिंह की भाटपाड़ा और नैहाटी इलाके में मजबूत पकड़ थी. लेकिन 24वें लोकसभा चुनाव में बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत के बाद ‘बाहुबली’ नेता को किनारे कर दिया गया है. अब केवल भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र ही व्यावहारिक रूप से उनके नियंत्रण में है. उनके बेटे पवन सिंह यहां से भाजपा के विधायक हैं.
—————
/ गंगा
You may also like
दारू और सेक्सवर्धक दवाएं लेकर पति करता था ज़बरदस्ती सेक्स, जिसके कारण उसने…
झारखंड की अनोखी मान्यता: गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग जानने का तरीका
आधे सिर में होता है तेज दर्द तो, इस तेल की दो बूँदें नाक में डालें ये वहाँ भी पहुँच जाता है जहाँ मेडिसिन भी नही पहुँच सकती
हैदराबाद में दिनदहाड़े चाकू से हत्या का मामला, हमलावरों की तलाश जारी
महाभारत का श्राप: महिलाओं की छिपी बातें और कर्ण की कहानी