नारनौल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल शहर में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साथ मिलकर पेयजल की जांच करने का कार्य शुरू करेंगी। कार्यकारी अभियंता अमित जैन ने मंगलवार को बैठक में बताया कि अमृत मित्र योजना के तहत नारनौल व महेन्द्रगढ़ शहर में स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इनके माध्यम से पेयजल की क्लोरिन जांच, पानी के सैंपल एकत्र करना, अस्वच्छ कनेक्शन ढूंढना व पाइपलाइन लीकेज की पहचान करना जैसी गतिविधियां की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जिन लीकेज व अस्वच्छ कनेक्शनों की सूचना ऑनलाइन करेंगी, वह संबंधित जेई एवं उपमंडल अभियंता की आईडी पर भी साझा की जाएगी। इन अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर उन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाएं घर-घर जाकर इन गतिविधियों को अंजाम देंगी। इन प्रयासों से जहां शहर में पेयजल की गुणवत्ता में सुधार होगा वहीं महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। यह योजना महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि चयनित समूह की महिलाओं की आईडी बनाकर उन्हें शहर में गतिविधियां करने हेतु लगाया जाएगा। ये महिलाएं अपनी निर्धारित ड्रेस में घर-घर जाकर पेयजल जांच करेंगी। उपभोक्ताओं से अपील की गई कि वे इनका सहयोग करें ताकि शहर की पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने में योगदान दिया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
सीबीएसई ने खोली आवेदन विंडो! राजस्थान के प्राइवेट स्टूडेंट्स ऐसे भरें 10वीं-12वीं के फॉर्म, जाने क्या है अंतिम तारीख ?
फिडे ग्रैंड स्विस 2025: गुकेश को मिली दूसरी हार , एरिगैसी की उम्मीदें बरकरार
झारखंड में सात साल बाद होगी उप समाहर्ता पदों के लिए सीमित प्रतियोगिता परीक्षा
राजस्थान विद्युत विभाग में सुनहरा मौका! टेक्नीशियन के 2163 पदों पर भर्ती, आज से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया
दहेज लेने से दूल्हे ने कर दिया माना, लेकिन नहीं माने ससुरालवाले और दिया इतना महंगा तोहफा