मुरादाबाद, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली से एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है। उसने शादी डाॅट काॅम व फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर पार्सल में कीमती सामान होना बताकर मनी लेंडिंग के केस में फंसाने के नाम पर लाेगाें से लाखाें रुपये की धाेखाधड़ी की है।
पुलिस अधीक्षक यातायात और साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने मंगलवार काे पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर साइबर धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज किया था। मामले की कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने दिल्ली में उत्तम नगर के ओम विहार निवासी कोनसम सुनीता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने बताया कि काम की तलाश में उसकी मुलाकात उत्तम नगर में एक लड़के से हुई थी। उसने उसे साइबर फ्रॉड के बारे में बताते हुए कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया। इस पर वह भी उस लड़के के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड का कार्य करने लगी।
उसका मुख्य काम पूर्वोत्तर के लोगों के बैंक खातों का इंतजाम करना था। वह लोगों को पैसे या सरकारी स्कीम का लालच देकर खाते खुलवाती थी। आरोपित युवती ने बताया कि पैसा निकासी का काम दूसरे लोग करते थे। उसे उसका कमीशन मिल जाता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त कोनसम सुनीता पर दिल्ली के थाना बुध विहार और थाना चाणक्यपुरी में मुकदमे दर्ज हैं।
वह फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर पार्सल में कीमती सामान होना बताकर मनी लेंडिंग के केस में फंसाने के नाम पर लाेगाें से लाखाें रुपये की धाेखाधड़ी कर चुकी है। उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। ————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
चाणक्यपुरी में अनुष्ठान और पूजा के नाम पर एयरफोर्स अफसर की पत्नी से 1.14 लाख ठगे
एशेज सीरीज की तैयारी में जुटे कमिंस, चोट से वापसी के लिए समयसीमा तय की
GST घटने के बाद 95,500 रुपये तक सस्ती हुईं Honda की गाड़ियां, जानें कार पर कितनी होगी बचत
अखिल अक्किनेनी और ज़ैनब रवजी का पहला जन्मदिन समारोह
लेख: उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 5 महीने में 80 मौतें, 100 से ज्यादा लापता... आखिर क्या है इन आपदाओं की वजह?