Next Story
Newszop

मप्र पॉवर जनरेशन कंपनी की ताप विद्युत इकाइयों का 14 बार 100 दिनों से अधिक निरंतर संचालन का नया रिकार्ड

Send Push

image

भोपाल, 8 अप्रैल . मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक और उपलब्धि अपने नाम की है. पॉवर कंपनी की ताप विद्युत इकाइयों ने सतत् व निर्बाध संचालन में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए कुल 14 बार 100 दिनों से अधिक तक लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड कायम किया है. उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इन इकाइयों ने 13 बार 100 से अधिक दिनों तक निरंतर संचालन में रहने का रिकार्ड बनाया था. यह उपलब्ध‍ि मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत इकाइयों की क्षमता व संचालन की विश्वसनीयता का प्रतीक है.

ताप विद्युत इकाइयों की इस ऐतिहासिक सफलता पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी ताप विद्युत गृह के इंजीनियरों, तकनीशियनों व संचालन टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि यह सफलता कंपनी की तकनीकी दक्षता और ऊर्जा क्षेत्र में निरंतर सुधार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है.यह उपलब्धि न केवल राज्य के लिए गर्व की बात है, अपितु यह ऊर्जा उत्पादन की दिशा में आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम भी है.

चचाई की यूनिट ने 300 दिनों का आंकड़ा किया पार

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृह अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर, श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगलिया व सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की इकाइयों ने निरंतर चलने की इस शृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 250 मेगावॉट क्षमता की यूनिट नंबर 5 ने लगातार 300 दिनों का आंकड़ा पार कर शानदार प्रदर्शन किया.

तीन यूनिट ने बनाया 200 दिनों से अधिक उत्पादन करने का रिकार्ड

उन्होंने बताया कि पॉवर जनरेटिंग कंपनी की तीन इकाइयों ने लगातार 200 से अधिक दिनों तक संचालन का आंकड़ा पार किया. इनमें संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 500 मेगावॉट क्षमता की यूनिट नंबर 5, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावॉट क्षमता की यूनिट नंबर 10 व श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया की 660 मेगावॉट क्षमता की यूनिट नंबर 3 ने 200 दिनों से लगातार विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान बनाया.

100 से 200 दिन तक निरंतर संचालन

मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की यूनिट नंबर 5 ने 181 दिन, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावॉट क्षमता की यूनिट नंबर 2 ने 121 व 115 दिन, इसी विद्युत गृह की 210 मेगावॉट क्षमता की यूनिट नंबर 4 ने 162 दिन और यूनिट नंबर 5 ने 109 दिनों तक सतत् व निर्बाध विद्युत उत्पादन किया. श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की 660 मेगावॉट क्षमता की यूनिट नंबर 3 ने 141 व 660 मेगावॉट क्षमता की यूनिट नंबर 4 ने 176 व 100 दिनों तक लगातार विद्युत उत्पादन किया. सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावॉट क्षमता की यूनिट नंबर 10 ने 170 व यूनिट नंबर 11 ने 138 दिनों तक सतत् रूप से विद्युत उत्पादन किया. इनमें से संजय गांधी ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 4 व 5, अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 5 और श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की यूनिट नंबर 3 वर्तमान में भी सतत् विद्युत उत्पादन कर रही हैं.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now