Next Story
Newszop

मनी लॉन्ड्रिंग केस में मोहाली कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Send Push

चंडीगढ़, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को मोहाली की अदालत ने बुधवार को फिर से चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। विजिलेंस ब्यूरो ने उन्हें 540 करोड़ रुपये की ड्रग मनी व आय से अधिक संपत्ति के मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था।

अदालत ने पहली बार मजीठिया को सात दिन का रिमांड दिया था। इस अवधि के दौरान विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी मजीठिया को हिमाचल समेत कई जगहों पर शिनाख्त के लिए लेकर गए। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद बुधवार को मजीठिया को फिर से मोहाली की अदालत में पेश किया गया। विजिलेंस ब्यूरो ने कोर्ट को बताया कि उन्हें बड़े पैमाने पर अवैध सम्पत्ति की जानकारी मिली है। मजीठिया से इन सब मामलों पर विजिलेंस आगे पूछताछ करेगी। विजिलेंस की मांग पर कोर्ट ने मजीठिया की रिमांड अवधि चार दिन के लिए बढ़ा दी है।

इस बीच पंजाब के विभिन्न जिलों में अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने लगातार प्रदर्शन किया। आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किए गए अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की बुधवार को मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान अकाली नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। गिरफ्तारी का विरोध कर रहे अकाली दल प्रधान एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल समेत सैकड़ों नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पंजाब में आज कई शहरों में अकाली नेताओं को घरों में नजरबंद किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now