Next Story
Newszop

राम नवमी पर आज मंदिरों में होंगे आयोजन, निकलेंगी शोभायात्राएं

Send Push

इंदौर, 6 अप्रैल . मध्य प्रदेश में रविवार को राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में दर्शन कर पूजन-अर्चन में जुटे हुए हैं. इस अवसर पर राजधानी भोपाल समेत सभी शहरों में शोभायात्राएं निकलेगी और राम मंदिरों में अनुष्ठान और विशेष पूजा भी होगी. राम मंदिरों को भी आकर्षक रोशनी से सजाया गया है.

भोपाल के हमीदिया रोड़ स्थित 300 साल पुराने राम मंदिर में रामनवमी के अवसर पर हिंदू जागृति केंद्र द्वारा विशेष आयोजन किया जा रहा है. मंदिर के पुजारी पंडित राजेश दुबे ने बताया कि रामनवमी के मौके पर मंदिर में हवन पूजन के साथ ही राम, लक्ष्मण और सीता जी का विशेष श्रृंगार किया गया है. इस दौरान सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी होगा और भगवान राम के 1000 नामों का जाप किया जाएगा. पंडित राजेश दुबे ने बताया कि इस मंदिर में साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. भोपाल के अन्य मंदिरों में विशेष आयोजन हो रहे हैं.

इंदौर में राम नवमी को रघुवंशी समाज द्वारा राम मंदिर में दोपहर 12 महाआरती होगी. इस अवसर पर राम रथ यात्रा निकाली जाएगी जो मरीमाता चौराहा, वृंदावन कालोनी चौराहा, कुम्हारखाड़ी होते हुए फिर मंदिर पर समाप्त होगी. आर्य समाज द्वारा आर्य समाज मंदिर छावनी से सुबह 8.30 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस मौके पर राम नवमी एवं आर्य समाज का स्थापना दिवस मनाया जाएगा.

वहीं, पंचकुईया राम मंदिर आश्रम से राम रथ यात्रा शाम 4:00 बजे निकलेगी. मनोरमागंज स्थित गीता भवन पर गीता भवन ट्रस्ट द्वारा सुबह 9 बजे से श्रीराम महायज्ञ तथा दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव की महाआरती होगी. गीता भवन स्थित राम दरबार मंदिर का श्रृंगार भी होगा.

500 वर्ष पुराने लक्ष्मी-नृसिंह मंदिर में सुबह 11 बजे रामरक्षा स्तोत्र का पाठ किया जाएगा एवं 12 बजे जन्म आरती होगी. इसके अलावा वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में भी श्रीराम नवमी महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.इस अवसर पर देवस्थान में श्री राम के जन्म उत्सव के लिए विशेष तैयारी की गई है. सुबह जप परिक्रमा निकलेगी. इसके बाद प्रतिमा का श्रृंगार किया जाएगा. दोपहर में मंदिर के पट खुलेंगे और जन्म दर्शन के साथ आरती की जाएगी.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now