मीरजापुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चुनार कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव के पास बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि वृद्ध की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. मृतक की शिनाख्त उसके पास से मिली एक पर्ची के आधार पर Assam राज्य के सुआलकुची निवासी माहिम कालिता (70) पुत्र स्वर्गीय गोलाप कालिता के रूप में हुई.
पुलिस के अनुसार, माहिम कालिता की गुमशुदगी सुआलकुची थाने में दर्ज थी. वह छह दिन पहले घर से बिना बताए निकले थे. शव की पहचान मृतक के भांजे निकुंद दास ने की, जो परिजनों के साथ उनकी तलाश में वाराणसी पहुंचे थे.
परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

नए शहर को समझने के लिए एक्ट्रेस सैयामी खेर का अपना अलग है स्टाइल, बताया रोम का एक्सपीरियंस

सरकारी कर्मचारियों और पेशनर्स को हरियाणा सरकार ने दिया तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया

मिल रहे हैं ये 5 संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा` है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान

VIDEO: मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने PCB की उड़ाई धज्जियां, लाइव वीडियो में फाड़ा लीगल नोटिस

Market Closing Bell: मार्केट ने 6 दिन से चली आ रही बढ़त का सिलसिला तोड़ा, सेंसेक्स में 345 अकों की गिरावट





