दमोह, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के दमोह जिले में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शुक्रवार को Madhya Pradesh शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रावधानों के तहत प्रशासनिक तथा वित्तीय अनियमितता कर्तव्य निर्वाहन में घोर लापरवाही कदाचरण के आरोप में संविदा अधिकारी कर्मचारी की सेवा समाप्त के तहत संदीप सिंह गौतम प्रभारी विकासखंड प्रबंधक एसआरएलएम हटा और नजीब अहमद खान प्रभारी विकासखंड प्रबंधक एसआरएलएम पटेरा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है.
जांच के दौरान पाया गया है कि विकासखंड हटा अंतर्गत गठित समूह के खातों से दूसरे विकासखंड पटेरा अंतर्गत गठित समूह के खाते में राशि का हस्तांतरण किया गया है जो कि बगैर किसी आदेश या स्वीकृति के दूसरे कार्य क्षेत्र में अन्य समूह के खाते में राशि हस्तांतरित किया जाना वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है विकासखंड पटेरा अंतर्गत केजीएन समूह के खातों से शायका खान पत्नी नजीब अहमद खान प्रभारी विकासखंड प्रबंधक पटेरा के व्यक्तिगत खाते में राशि हस्तांतरित की गई है जो कि नियम के विरुद्ध है इस संबंध में प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में Madhya Pradesh ग्रामीण बैंक की रनेह शाखा से पारस, संत, जय मां काली, एवं कंगना समूह के लोन एवं बचत खातों से राशि वितरण संबंधी विवरण लिया गया जिसमें उक्त समूह के लोन खातों से राशि 20 लाख रुपये की राशि विकासखंड पटेरा अंतर्गत ग्राम मोहास में गठित केजीएन स्व सहायता समूह के बचत खाते में कुल राशि 20 लाख रुपये हस्तांतरित की गई जिससे समूह के अध्यक्ष सचिव के हस्ताक्षर होना पाया एवं समूह की बैठक कार्यवाही अभिलेख के बिना ही राशि का अंतरण होना पाया गया जबकि उक्त राशि स्व-सहायता समूह के बैंक लिंकेज के माध्यम से विभिन्न व्यावसायिक गतिविधि प्रारंभ करने हेतु उपलब्ध कराई गई थी जो चारों समूह के राशि नियम विरुद्ध कार्य क्षेत्र के बाहर हस्तांतरित किए जाने के कारण उद्देश्य की पूर्ति होना नहीं पाया गया.
संदीप सिंह गौतम प्रभारी विकासखंड प्रबंधक हटा और नजीब अहमद खान प्रबंधक एसआरएलएम पटेरा को शासन स्तर से सहयोग दल समूह प्रेरक के रूप में नियुक्त किया गया जनपद स्तर पर आजीविका मिशन योजना के विभिन्न घटकों को पूरा करना एवं स्वास्थ्य समूह को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरक के रूप में कार्य करना जिसमें आजीविका मिशन के विकासखंड स्तर के समस्त कार्यक्रमों का प्रभारी क्रियान्वयन एवं उसकी निगरानी करना है जो कि गौतम और खान द्वारा नहीं किया जाना पाया गया है जिसमें पारस, संत स्व-सहायता समूह, जय मां काली एवं कंगना समिति का समूह के लोन बचत खातों से 20 लाख रुपए की राशि का गबन होना जैसी अनियमिताएं पाई गई जो की गंभीर अनियमित के साथ पदीय दायित्वों का के प्रति घोर लापरवाही है ज्ञात हो कि खान एवं गौतम द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही होना पाया गया.
इसी मामले में आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें 15 लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है.शिकायत के अनुसार, 16 अक्टूबर 2025 को प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया गया कि विकासखंड हटा के ग्राम रनेह स्थित पारस, संत, जय मां काली और कंगना स्वसहायता समूहों के लोन खातों से 5-5 लाख (20 लाख )रुपये की राशि 29 जून 2021 को ग्राम मोहास (पटेरा) के केजीएन स्व-सहायता समूह के खाते में ट्रांसफर की गई. इसके उपरांत ज्ञळछ समूह के खाते से यह राशि दिनाँक 01 जुलाई 2021 को प्रभारी विकासखंड प्रबंधक नजीब अहमद खान की पत्नी शायका खान के व्यक्तिगत बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी गई.
इस संबंध मे जिला प्रबंधक ने बताया जांच में यह भी सामने आया कि यह राशि बाद में अज्ञात खाते में ट्रांसफर कर दी गई. मामले में जिला पंचायत की जांच समिति कृ जिसमें शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रभुशंकर पांडे और जितेन्द्र नेमा शामिल थे जांच समिति ने गबन की पुष्टि की.उन्होने बताया प्रकरण में हटा एवं पटेरा जनपद के प्रभारी विकासखंड प्रबंधक संदीप सिंह गौतम और नजीब अहमद खान भी संलिप्त पाए जाने का आरोप है, क्योंकि बिना विकासखंड प्रबंधक की सहमती बिना यह कृत्य सम्भव नहीं प्रकरण में Indian स्टेट बैंक शाखा पटेरा और मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा रनेह के तत्कालीनध् वर्तमान शाखा प्रबंधक की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता हैं. श्रीवास्तव ने बताया कि उपरोक्त सभी ने धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और शासकीय धन के दुरुपयोग का अपराध किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी थाना रनेह, जिला दमोह को सौंपी है.
15 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
विकासखण्ड हटा ग्राम रनेह के पारस स्वसहायता समूह अध्यक्ष पूनम कोरी, सचिव रश्मि कोरी, संत स्वसहायता समूह अध्यक्ष माया नामदेव, सचिव प्रभा नायक, जय मॉ काली स्वसहायता समूह अध्यक्ष उषा चौरसिया, सचिव रानी चौरसिया, कंगना स्वसहायता समूह अध्यक्ष अनीसा बेगम, सचिव शहनाज खान विकासखण्ड पटेरा ग्राम मोहास केजीएन स्वसहायता समूह अध्यक्ष शमशाद बेगम, सचिव नजमा खॉ, प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक हटा संदीप सिंह गौतम, प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक पटेरा नजीब अहमद खान, शायका खान, Indian स्टेट बैंक शाखा पटेरा के तत्कालीन वर्तमान जो उत्तरदायी हो, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा रनेह के तत्कालीन वर्तमान जो भी उत्तरदायी हो.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like

शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस` तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12

मेकअप का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी` अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video

हरदोई में प्रेम विवाद के चलते युवक का गुप्तांग काटने की घटना

लड़की ने लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके` दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब

देवांगन समाज के सम्मेलन में 200 से अधिक युवक-युवितयों ने परिचय दिया




