Next Story
Newszop

संविधानिक अधिकार न्याय यात्रा ने पकड़ा जोर, मीरजापुर में गूंजा 'वोट से चोट' का नारा

Send Push

मीरजापुर, 24 अप्रैल . विन्ध्याचल के अष्टभुजा डाक बंगले से एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हुई, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने गुरुवार को संविधानिक अधिकार न्याय यात्रा को रवाना किया. यह यात्रा सहारनपुर से चलकर सोनभद्र तक 134 दिनों में पहुंचेगी, जिसमें 200 निषाद बाहुल्य सीटों को जोड़ा जाएगा.

पत्रकारों से बातचीत में डॉ. निषाद ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि हमारे समाज के अधिकारों की वापसी की शुरुआत है. उन्होंने बताया कि मछुआरे, केवट, बिंद, मल्लाह और अन्य पिछड़ी जातियां जिन्होंने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई, उन्हें आज भी उनके हक से वंचित रखा गया है.

उन्होंने कहा कि 74 वर्गों के लिए बनाया गया एक्ट निषाद समाज को शामिल नहीं करता, जबकि लेदरमैन और वॉशरमैन को शामिल कर सम्मान दिया गया है. हम भी चाहते हैं कि फिशरमैन को उसी तरह सम्मान और हक मिले.

कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि हमने एक टोपी, एक झंडा और एक नारा दिया है, ताकि हर निषाद अपने हक के लिए खड़ा हो सके.

वर्तमान में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश मोदी के साथ खड़ा है. इस समय राजनीतिक मतभेद नहीं, राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता है.

मीरजापुर की छानबे और मझवा सीटों पर निषाद समाज की मजबूत मौजूदगी को देखते हुए, यह यात्रा यहां खासा महत्व रखती है. कार्यक्रम में वोट की चोट और हक की बात जैसे नारों से पूरा परिसर गूंज उठा.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now