हल्द्वानी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के लोकपर्व हरेले को प्रदेशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित सिटी फॉरेस्ट में तराई सेंट्रल वन प्रभाग द्वारा विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, सांसद अजय भट्ट, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज बिष्ट, बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित वन विभाग व प्रशासन के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान तेज बारिश भी हुई, लेकिन बारिश के बीच ही सभी अतिथियों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया। कमिश्नर दीपक रावत और विधायक बंशीधर भगत ने स्वयं अपने हाथों से पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
हर अतिथि ने अपने नाम का एक पौधा रोपकर उसे संरक्षित रखने की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हरेला उत्तराखंड का लोकपर्व है, जो हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति को पौधारोपण कर वातावरण को शुद्ध बनाने में योगदान देना चाहिए, जिससे ऑक्सीजन की कमी को भी पूरा किया जा सके।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने समस्त मंडलवासियों को हरेले की शुभकामनाएं देते हुए सभी से अपील की कि वे पर्यावरण के प्रति सजग रहें और नियमित रूप से वृक्षारोपण कर उसकी देखभाल करें।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
पेट्रोल पंप पर ठगी से बचने के 5 महत्वपूर्ण टिप्स
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर होता है चालान?
मेजर लीग सॉकर: एवेंडर के दो गोल की बदौलत एफसी सिनसिनाटी ने इंटर मियामी को 3-0 से हराया, मेसी रहे बेअसर
मप्र के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश का शपथ समारोह आज राजभवन में
बिहार में 17 लाख से ज्यादा वोटरों का स्थानांतरण, पटना के कई बूथ पूरी तरह खाली