राजगढ़,19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम रलायती में sunday दोपहर 52 वर्षीय व्यक्ति का शव बिना मुंडेर के कुएं में तैरता हुआ मिला,जो दिन पहले घर से खेत पर जाने का बोलकर निकला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार ग्राम रलायती में भंवरलाल यादव के खेत पर बने बिना मंुडेर के कुएं में 52 वर्षीय बद्रीलाल पुत्र देवीलाल दांगी निवासी भैंसानी थाना बोड़ा का तैरता हुआ शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया. बताया गया है कि व्यक्ति का रलायती गांव में खेत है और वह खेत पर जाने का बोलकर घर से निकला था,खेत से कुछ दूरी पर बने बिना मुंडेर के कुएं में उसका शव मिला. बद्रीलाल दांगी अपराधिक प्रवृति होने के साथ शराब पीने का आदी था,जो कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया था. व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
आस्था के दीपों से जगमगाया यमुना तट, नगर पालिका अध्यक्ष ने यमुना मैया की पूजा-अर्चना कर किया दीपदान
दीपोत्सव महापर्व पर भगवान महाकालेश्वर का पंचामृत अभिषेक एवं अन्नकूट भोग अर्पण
दुबई से हांगकांग जा रहा कार्गो विमान समुद्र में गिरा, दो लोगों की मौत — जांच जारी
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन लौटे लेकिन 6 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
Airtel का धमाकेदार ऑफर: 1 साल रिचार्ज की टेंशन खत्म कर देंगे ये प्लान, इतनी है कीमत