Next Story
Newszop

अनूपपुर : पुलिया में बही कार, पूरा परिवार था अंदर, पत्नी का शव बरामद

Send Push

कलेक्टर ने शैक्षिक संस्थानों में दो दिन का अवकाश घोषित किया

अनूपपुर , 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । मप्र के अनूपपुर जिले में भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रीवा-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर किरर घाट की सजहा पुलिया टूट गई। इस हादसे में एक कार पानी में बह गई। जिसमें एक पूरा परिवार सवार था। मौके पर बचाव दल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेटा मौजूद हैं। एसडीआरएफ की टीम समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य में लगी हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि रात 10:45 बजे कर में सवार महिला 38 वर्षीय प्रीति यादव का शव बचाव दल ने ढूंढ निकाला है, वहीं परिवार के अन्‍य तीन सदस्‍य लापता हैं। बताया जाता है कि चंद्रशेखर यादव का परिवार अमरकंटक से वापस अपने गृह ग्राम किरर निवासी सजहा के लिए जा रहा था तभी रास्‍ते में बनी पुलिया भारी बारिश के चलते टूट गई, जिसकी चपेट में यादव परिवार आने से इसके बहाव में बह गया। कार में चंद्रशेखर यादव पत्नी प्रीति यादव के साथ दो बच्चे थे। पुलिस ने प्रीति यादव का शव बरामद कर लिया है। उनके पति और दो बच्चों की तलाश जारी है। राहत और बचाव दल मौके पर कार्यरत हैं। मिली जानकारी के अनुसार औढेरा गांव में के पास बने बाध के टूटने से अचानक पुलिया में पानी आने से यह घटना घटित हुई।

बारिश का असर: शैक्षिक संस्थानों में दो दिन का अवकाश

दूसरी ओर भारी बारिश के कारण क्षेत्र में आवागमन बाधित हो गया है। स्थिति को देखते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने एतिहातन कदम उठाए हैं। उन्होंने 7 और 8 जुलाई को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। स्कूलों में बाधित हुई पढ़ाई की भरपाई अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now