पश्चिम सिंहभूम, 12 मई . पश्चिम सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बासाहातु गांव के युवक मुंडा मंजीत हाईबुरू की रविवार रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने बासा गम्हारिया के पास सड़क किनारे उसका शव देखा और तुरंत पान्ड्राशाली ओपी को सूचना दी.
सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी मृणाल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीणों के अनुसार मंजीत रविवार शाम दोपाई बाजार की ओर गया था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा. सुबह उसका शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग भयभीत हैं. घटना से बासाहातु और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है.
मानकी मुंडा संघ ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
—————
/ गोविंद पाठक
You may also like
'…इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया', विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया भावुक पोस्ट
Virat Kohli ही नहीं, उनसे पहले इन 7 क्रिकेटर्स को भी नहीं मिला फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने LOC के पास पाकिस्तानी मिराज फाइटर जेट को किया ढेर, सेना ने पेश किये सबूत
जयपुर में गैंगस्टर लॉरेंस के लिए धमकी देने वाला पुलिस रिमांड पर, वीडियो में जानें व्यापारी को धमकाया था
जयपुर समेत 4 शहरों में सिर्फ 8 लाख में मकान देगा हाउसिंग बोर्ड, वीडियो में जानें 4 शहरों में हाउसिंग योजनाएं लॉन्च