ढाका, 25 अप्रैल . बांग्लादेश पुलिस ने पिछले दिनों ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अगवा किए गए श्रीलंका के तीन नागरिकों को छुड़ा लिया. आरोपितों ने तीनों के घरवालों को फोन कर फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
द डेली स्टार की खबर के अनुसार श्रीलंकाई नागरिक 22 अप्रैल को बागेरहाट के शाहिदुल शेख नामक एक व्यापारी के निमंत्रण पर व्यापारिक उद्देश्यों से बांग्लादेश पहुंचे थे. ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 अप्रैल को श्रीलंका के तीनों नागरिकों का अपहरण किया गया था.इनको छुड़ाने का अभियान गुरुवार दोपहर 12:15 बजे बागेरहाट जिले के मोल्लाहाट उपजिला के कोडालिया क्षेत्र में शुरू किया गया. बांग्लादेश पुलिस ने गुरुवार को तीनों को सुरक्षित बचा लिया.
डीआईजी (खुलना रेंज) मोहम्मद रजाउल हक ने पत्रकारों को बताया कि अपहरण के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए चार लोगों में काजी इमदाद हुसैन, शाहिदुल शेख, जॉनी शेख और एसएम शमसुल आलम हैं. इन लोगों ने बांग्लादेशी फोन नंबर से श्रीलंकाई नागरिकों के परिवारों से संपर्क करके फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इमदाद के घर पर छापा मारा और तीनों श्रीलंकाई बंधकों को बचा लिया.
—————
/ मुकुंद
You may also like
केंद्र का हलफनामा वक्फ कानून में संशोधनों को उचित ठहराने की कोशिश : अधिवक्ता प्रदीप यादव
हत्या के विरोध में उतरी स्वास्थ्यकर्मी, सीबीआई जांच की मांग
टाटा स्टील ने 120 मेधावी छात्रों को दिया ज्योति फेलोशिप
सचिव ने सिविल सर्जन से कर्मियों की कमी दूर करने का दिया निर्देश
कुख्यात चोर अजमेर उर्फ कालिया गिरफ्तार