मीरजापुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव में बुधवार की देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कम्प मच गया. घटना के बाद परिजन शव को अस्पताल से घर लेकर चले गए. गुरुवार को मृतका के भाई की तहरीर पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
मृतका संगीता मौर्य (22) पत्नी संजय मौर्य निवासी धमौली की बुधवार रात अचानक मौत हो गई. सूचना मिलने पर मृतका का भाई राजेश कुमार मौर्य, निवासी भटवारी गांव मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि बहन के गले में फंदे का निशान है. उसे शक हुआ कि बहन की हत्या की गई है. भाई द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पति संजय मौर्य, ससुर ऊधौ मौर्य, जेठानी प्रेम कली और देवर विनय लगातार दहेज की मांग को लेकर संगीता को प्रताड़ित करते थे. उसने बताया कि बहन की शादी लगभग 18 माह पूर्व हुई थी और उसकी डेढ़ माह की एक पुत्री भी है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
Astra Microwave और LTI Mindtree शेयर्स टेक्निकल चार्ट पर दे रहे है बुलिश सेटअप! एनालिस्ट ने कहा खरीदो
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी` का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
अंक ज्योतिष राशिफल: 10 अक्टूबर 2025 का मार्गदर्शन