हजारीबाग, 19 अप्रैल . जय प्रकाश उद्यान पश्चिमी वन प्रमंडल की स्थाई पौधशाला के पास से शनिवार को दो युवकों का शव पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने सफेद रंग की एक क्षतिग्रस्त अवस्था में बाइक भी जब्त की है.
आशंका जतायी जा रही है कि देर रात सड़क दुर्घटना के दौरान दोनों की युवकों की मौत हुई होगी.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दोनों मृतकों का नाम विशाल है. इनमें से विशाल केसरी एक हजारीबाग लेपो रोड, लक्ष्मी सिनेमा हॉल के पास का रहने वाला था. वहीं, दूसरा विशाल कुमार गिद्दी का निवासी था. परिजनों के अनुसार, गिद्दी के रहने वाले विशाल का शुक्रवार को जन्मदिन था और दोनों युवक हजारीबाग के नगमा में पार्टी सेलिब्रेट करने गए थे. वहां से वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है.
वहीं, हजारीबाग के रहने वाला विशाल शादी-विवाह एवं अन्य पार्टी से जुड़े इवेंट मैनेजमेंट का काम करता था.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह दुर्घटना देर रात हुई होगी. समय पर मदद न मिलने के कारण दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी. शुरुआत में कुछ लोगों को हत्या का शक हुआ, लेकिन जांच में सामने आया कि यह एक सड़क दुर्घटना है. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है.
—————
/ राहुल कुमार
You may also like
इन 4 व्यायामों को वजन घटाने और टोन बॉडी के लिए अगर आप करते हैं, तो आज ही छोड़ दें, नहीं मिलेगा कोई फायदा
GT vs DC, Player of the Day: जोस बटलर की कमाल की पारी रही मैच का प्ले ऑफ द डे
मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे के बाद का मंजर : अपनों के बिछड़ने का गम और आंखों में आंसू, 11 ने गंवाई जान, 4 कर रहे मौत से संघर्ष!..
मेयर जैसल ने स्ट्रीट वेंडर्स को वितरित किये लाइसेंस व परिचय पत्र
जेईई मेन सत्र-2 के नतीजे घोषित, 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल