अररिया, 16 अप्रैल . बिहार में अररिया जिला ढोलबज्जा के निकट एनएच 27 फोरलेन सड़क पर बीती देर रात ट्रक के ठोकर से मवेशी लदा पिकअप गाड़ी पलट गई. जिससे पिकअप पर लोड चार मवेशी की मौत हो गई. जबकि दो मवेशी घायल हो गए. पिकअप पर सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए देर रात फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया और उनका इलाज किया गया.
घायलों में सिमरबनी पिपरा वार्ड संख्या दो के रहने वाले मुस्तफा पिता मो.फूल हसन,सिमरबनी सिमरिया वार्ड संख्या तीन के मनीष कुमार पिता वीरेन्द्र मंडल और सिमरबनी वार्ड संख्या दो के अब्दुल गफ्फार पिता मो.अब्दुल अंसारी है.सूचना के बाद रात में फारबिसगंज थाना से दरोगा दीपक कुमार समेत रात्रि गश्ती में निकले सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया.
घटना को लेकर पिकअप के चालक मनीष कुमार ने बताया कि सिमरबनी सिमरिया से मवेशी को लेकर हलहलिया पंचायत स्थित मरहबा नामक मांस फैक्ट्री में मवेशी को लेकर जा रहे थे. इसी क्रम में ढोलबज्जा के निकट टर्निंग कट के पास दूसरे लेन में जाने के लिए गाड़ी को खड़े किए थे कि अचानक से सामने वाली ट्रक पीछे से टक्कर मार दिया.जिससे वाहन पलट गया और वे लोग घायल हो गए.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
पटना में पहली बार एयर शो, स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह को सलामी
VIDEO: हेयर ड्रायर और ट्रिमर छोड़ो, शाहीन अफरीदी को मिला 24K गोल्ड प्लेटेड iPhone-16 Pro
पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन, ये है सबसे आसान तरीका
बैंकिंग स्टॉक में तूफान, लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, जानिए बाज़ार में तेज़ी के कारण
परिवार के साथ भारत पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance, आज रात आएंगे जयपुर